भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में टेस्ट फॉर्मेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हरभजन सिं ह को पछाड़ने वाले अश्विन से उनके पसंदीदा पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कप्तान बाबर आजम, विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का नाम लिया। उन्होंने बताया कि बाबर आजम उनके फेवरेट पाक खिलाड़ी हैं।
अपने यूट्यूब चैनल पर ’40 शेड्स ऑफ ऐश’ के नए एपिसोड में बातचीत करते हुए अश्विन ने बताया कि बाबर का खेल तारीफ के काबिल है। अश्विन ने यहां ऑस्ट्रेलिया और दुनिया के अन्य हिस्सों में शानदार बल्लेबाजी के लिए पाकिस्तानी कप्तान की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ”मैं मोहम्मद रिजवान को फॉलो करता हूं और उनके टैलेंट के बारे में बात करता रहता हूं। उन्होंने अपनी टीम के लिए कई अहम और मैच विनिंग पारियां खेली हैं।” अश्विन शाहीन के खेल की तारीफ करते हुए अश्विन बोले, ”शाहीन अफरीदी असली प्रतिभा है। पाकिस्तान के पास हमेशा से प्रतिभाशाली क्रिकेटर रहे हैं और उनके पास अब ज्यादा हैं।”
भारत को हराने में निभाई थी अहम भूमिका
भारत और पाकिस्तान हाल ही में यूएई में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में भिड़े थे, जहां विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया को पाक के हाथों 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। यह वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ पहली हार थी। इस मैच में भारत को हराने में बाबर, रिजवान और शाहीन ने अहम भूमिका निभाई थी। भारत ने इस मैच में पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में 151 रन बनाए, जिसे पाक टीम ने रिजवान और बाबर के अर्धशतकों की मदद से बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया। शाहीन ने केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों के विकेट झटके और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।