Tansa City One

ओमिक्रॉन को लेकर सीएम का बड़ा आदेश, जानिए क्या बोले योगी आदित्यनाथ

0

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट और टीकाकरण की नीति के प्रभावी क्रियान्वयन से प्रदेश में कोविड संक्रमण नियंत्रण में है। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरंतर बेहतर रखने के निर्देश देते हुए कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन कराया जाए। नए वेरिएंट ओमीक्रोन की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार के नए दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी उचित कदम उठाए जाएं

मुख्यमंत्री ने बुधवार को सरकारी आवास पर उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के दौरान कहा कि कोविड टीकाकरण को और तेज करने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएं। रोजाना 20 लाख कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा जाए, जिससे एक समयसीमा के अंदर सभी लक्षित आयु वर्ग को वैक्सीनेट किया जा सके। टीकाकरण की उपयोगिता के संबंध में लोगों को जागरूक भी किया जाए।

कोरोना के 21 नए केस मिले

मुख्यमंत्री को बैठक में बताया गया कि प्रदेश में 18 करोड़ 88 लाख 31 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। यह भी बताया गया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 14 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 216 है। प्रदेश के 39 जिलों में कोविड का एक भी मरीज नहीं है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech