मुंबई में तेज हुई कोरोना संक्रमण की रफ्तार, 24 घंटे में मिले 600 से ज्यादा नए केस

0

मुंबई में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में 600 से अधिक नए केस मिले हैं, जबकि एक मरीज की मौत हो गई है। इससे पहले बुधवार को भी 400 से अधिक नए संक्रमित मिले थे। 

बीएमसी की ओर से बताया गया कि गुरुवार को कोरोना के 602 नए केस मिले, जबकि 1 मरीज की मौत हो गई। महानगर में अब तक कुल 7,68,750 लोग संक्रमित हो चुके हैं तो 16,367 की जान जा चुकी है। आज यहां 207 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, जिससे कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 7,46,991 हो गई है। मुंबई में अब 2,813 एक्टिव केस हैं। मुंबई अब इस समय 13 इमारतों को सील किया गया है।

वहीं, पूरे महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 11791 नए मामले सामने आए तो 17 मरीज अपनी जान गंवा बैठे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 66 लाख 53 हजार 345 हो गया है और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या एक लाख 41 लाख 392 हो गई है।

राज्य में पिछले 24 घंटों में 615 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। यहां अब तक 65,00,375 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। महाराष्ट्र में रिकवरी दर 97.72 प्रतिशत और मृत्युदर 2.12 फीसदी पर बरकरार है। अभी यहां 7897 सक्रिय मामले हैं।

इस बीच राज्य में आज ओमक्रिॉन वेरिएंट के 23 नए मामले दर्ज किए गए। इनमें पुणे में 13, मुंबई में 5, उस्मानाबाद में 2 और नागपुर, ठाणे और मीरा भायंदर में एक-एक मामले शामिल हैं। ओमिक्रॉन के नए मामलों के साथ ही समूचे प्रदेश में इसके संक्रमितों की संख्या 88 हो गई। 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech