देश में ओमिक्रॉन की वजह से कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच बड़ी खुशखबरी आई है। देश में अब 18 से 12 साल तक के बच्चों को भी कोरोना का टीका लगेगा। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत बायोटेक और आईसीएमआर की ओर से विकसित कोवैक्सीन (covaxin) को मंजूरी दे दी है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।
देश को पहली स्वदेशी कोरोना रोधी वैक्सीन देने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने 2 से 18 साल तक के बच्चों पर टीके का ट्रायल किया है। कंपनी का का दावा है कि उसका टीका 2 साल तक के बच्चों पर प्रभावी और सुरक्षित है। कंपनी बच्चों पर ट्रायल का डेटा ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानी डीसीजीआई को सौंप चुकी है। हालांकि डीसीजीआई ने पहले चरण में 12 साल तक के बच्चों को ही टीका लगाने की मंजूरी दी है।
बच्चों के लिए वैक्सीन को मंजूरी ऐसे समय पर दी गई है, जब देश में जल्द ही कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना जताई जा रही है। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 400 से अधिक केस सामने आ चुके हैं, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं। देश में अभी तक 18 या इससे अधिक उम्र के लोगों को ही कोरोना टीका लगाया जा रहा है।