ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस और इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की बातचीत स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गई है, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप सुन सकते हैं कि हैरिस किस तरह मजेदार अंदाज में डीआरएस को कोस रहे हैं। इस दौरान उनके मुंह से अभद्र भाषा भी निकली, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा भी हो रही है। एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन स्टोक्स की गेंद पर ऑनफील्ड अंपायर ने हैरिस को आउट दे दिया था, लेकिन इस बल्लेबाज ने डीआरएस लिया और फिर अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा।
जब हैरिस नॉन स्ट्राइकर एंड पर आए तो स्टोक्स ने उनसे पूछा कि क्या हुआ था। हैरिस ने इसके बाद उन्हें पूरा किस्सा सुनाया और अंत में डीआरएस को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। फैन्स का मानना है कि ऐसे में हैरिस पर फाइन भी लग सकता है।
मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड टीम को 185 रनों पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी संघर्ष करते दिखे। ऑस्ट्रेलिया ने 104 रनों तक चार अहम विकेट गंवाए। डेविड वॉर्नर, नाथन लायन, मार्नस लाबूशेन और स्टीव स्मिथ पवेलियन लौट चुके हैं। हैरिस ने अभी तक शानदार बल्लेबाजी की है और पचासा जड़कर क्रीज पर टिके हुए हैं