Tansa City One

अब बंगाल में कोरोना के मामलों में खतरनाक उछाल, संक्रमण दर 12% पार होने पर नई बंदिशें होंगी लागू

0

पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोरोना संक्रमण दर 12.02 फीसदी पहुंच जाने पर अब राज्य सरकार नए कोविड प्रतिबंधों को लगाने की योजना बना रही है।पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और शनिवार को संक्रमण के 4,512 मामले सामने आए, जो पिछले दिन की तुलना में 1,061 मामले अधिक हैं। 

राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हमारे सहयोगी हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया, ‘अगले हफ्ते से बंगाल सरकार नए प्रतिबंधों को लागू करने पर विचार कर रही है। कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री आखिरी निर्णय करेंगी।’

बता दें कि बंगाल में कोरोना की रफ्तार को देखते हुए अभी तक दो बड़े सरकारी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। वहीं, कलकत्ता हाई कोर्ट ने भी सोमवार से वर्चुअल सुनवाई करने का फैसला किया है। 

शनिवार को अकेले कोलकाता में 2,398 नये मामले सामने आए हैं। राज्य में शुक्रवार को 3,451 मामले सामने आए थे, जिनमें कोलकाता से 1,954 मामले थे। 

महामारी से मरने वाले और नौ लोगों में कोलकाता एवं उत्तर 24 परगना से दो-दो लोग हैं। राज्य में संक्रमण की दर पिछले दिन के 8.46 प्रतिशत से बढ़ कर 12.02 प्रतिशत हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन के मुताबिक कोलकाता के बाद उत्तर 24 परगना से सर्वाधिक मामले सामने आए हैं और यह संख्या 688 है, जो पिछले दिन के 496 से अधिक है। 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech