दिल्ली में आज आएंगे करीब 20,000 नए केस, संक्रमण दर भी 1-2% बढ़ेगी, सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द

0

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट की दस्तक के बाद मरीजों की दिन-प्रतिदिन तेजी से बढ़ती संख्या अब डराने लगी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में आज कोरोना के करीब 20,000 नए केस आने की उम्मीद है और संक्रमण दर 1-2 प्रतिशत और बढ़ेगी।

जैन ने कहा कि वर्तमान में राजधानी दिल्ली में केवल अस्पतालों के 10% बेड्स पर मरीजों का इलाज चल रहा है। अभी लगभग 90% बेड खाली हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में ओमिक्रॉन से अभी तक किसी मरीज की मौत नहीं हुई, शुक्रवार को जिन नौ मरीजों की मौत हुई है, उनमें से अधिकतर को अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं।

उन्होंने शुक्रवार को कहा था कि कोई भी मरीज जो होम आइसोलेशन में है वह पॉजिटिव आने के 7 दिन बाद डिस्चार्ज हो सकता है, अगर उसे 3 दिन तक लगातार कोई लक्षण नहीं आता है। इसमें मरीज को फिर से टेस्ट कराने की आवश्यकता नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी से कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है

दिल्ली के अस्पतालों के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द 

बता दें कि, दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी के सभी सरकारी अस्पतालों से कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण में बढ़ोतरी को देखते हुए अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दें। मैटरनिटी लीव और मेडिकल लीव की छुट्टियां इनमें शामिल नहीं हैं।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी एक आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 के मामलों में हाल में आई बढ़ोतरी को देखते हुए और दिल्ली- एनसीआर में कोविड-19 महामारी के प्रभावी प्रबंधन के लिए दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सभी सरकारी अस्पतालों के एमडी/एमएस/निदेशकों को निर्देश दिया गया है कि तत्काल प्रभाव से सभी चिकित्सा एवं गैर चिकित्सा कर्मियों को मैटरनिटी लीव और अन्य मेडिकल लीव को छोड़कर सभी तरह की छुट्टियां रद्द कर दें, अगर ये छुट्टियां पहले ही मंजूर की जा चुकी हैं। दिल्ली सरकार ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां पहले ही रद्द कर दी हैं और उन्हें निर्देश दिया है कि दिल्ली से बाहर नहीं जाएं।

दिल्ली में कोविड-19 के 17,000 से अधिक नए मामले सामने आए, नौ रोगियों की मौत

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17,335 नए मामले सामने आए, जो आठ मई के बाद एक दिन में सबसे अधिक केस थे। इसके अलावा नौ रोगियों की मौत हुई और संक्रमण दर बढ़कर 17.73 प्रतिशत तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के मामलों में गुरुवार की तुलना में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई है। गुरुवार को संक्रमण के 15,709 मामले सामने आए थे, जबकि संक्रमण दर 15.34 प्रतिशत रही थी। इससे पहले बुधवार को 10,665 जबकि मंगलवार को 5,481 मामले सामने आए थे। शुक्रवार से पहले एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले आठ मई को सामने आए थे, जबकि 17,364 लोग संक्रमित मिले थे और संक्रमण दर 23.34 प्रतिशत रही थी। उस दिन 332 रोगियों की मौत हुई थी। 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech