मुंबई में कोरोना का कहर जारी, लगातार तीसरे दिन 20 हजार से ज्यादा नए केस आए सामने

0

देश में कोरोना की तीसरी लहर के बीच मुंबई में शनिवार को कोरोना के 20,318 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही पांच लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही शहर में कोरोना एक्टिव केस 1 लाख 6037 हो गए हैं। 

देश में ओमिक्रॉन का कहर जारी है। कोरोना की तीसरी लहर के बीच मुंबई और दिल्ली में कोरोना के मामले डराने वाले हैं। शनिवार को मायानगरी मुंबई में कोरोना के 20318 नए मामले सामने आए। इसके अलावा शहर में कोरोना से आज पांच लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शनिवार को 20 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामलों के बाद एक्टिव केस 1,06,037 हो गए हैं।

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है और हर दिन बीते कल के मुकाबले 40 फीसदी से ज्यादा केस दर्ज किए जा रहे हैं। लेकिन फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म नोमुरा का एक अनुमान डराने वाला है। फर्म ने अमेरिकी ट्रेंड से तुलना करते हुए कहा है कि यदि भारत में भी वैसी ही तेजी देखने को मिलती है तो हर दिन 3 मिलियन यानी 30 लाख तक नए केस आ सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो देश के हेल्थ इन्फ्रास्ट्रचर पर भारी दबाव की स्थिति होगी। यदि द. अफ्रीका जैसा ट्रेंड रहा तो प्रतिदिन नए केसों की संख्या 7 लाख 40 हजार तक हो सकती है। बता दें कि आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर महेंद्र अग्रवाल ने भी अपने अनुमान में पीक के दौरान देश में 4 से 8 लाख तक नए केस आने की बात कही है। 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech