महाराष्ट्र में थमी कोरोना की रफ्तार? आज मिले 33470 नए केस, 8 की मौत

0

महाराष्ट्र में सोमवार को सामने आए कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट देखने को मिली है। रविवार की तुलना में राज्य में कोरोना वायरस के 10,918 कम केस आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 33,470 नए मामल मिले हैं। इसके अलावा वायरस से संक्रमित 8 लोगों की मौत हुई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के भी 31 नए मामले दर्ज किए गए। इसके मुताबिक, नए मामलों के साथ ही राज्य में अब तक संक्रमण के 69,53,514 मामले सामने आ चुके हैं जबकि इस घातक वायरस के कारण 1,41,647 मरीज दम तोड़ चुके हैं। विभाग के मुताबिक, अकेले मुंबई में 13,648 नए मामले सामने आए हैं और शहर में पांच मरीजों की मौत हुई है।

रविवार को महाराष्ट्र में संक्रमण के 44388 नये मामले पाये गये थे जबकि 12 मरीजों की मौत हुई थी। इसके अलावा ओमिक्रॉन वैरिएंट के 207 नए मामले सामने आए थे। वहीं, राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस के 13,648 नए मामले सामने आए हैं। राहत की बात रही कि शहर में नए मामलों की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा 27,214 लोग रिकवर हुए हैं। पूरे शहर में सोमवार को कोरोना से पांच लोगों की मौत हुई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस के 1,03,862 एक्टिव केस हैं। वहीं, अस्पतालों में 21 फीसदी बेट फुल हो चुके हैं।

राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाबंदियां कड़ी कर दी है। सरकार ने 15 फरवरी तक के लिए स्कूल और कालेज बंद कर दिए हैं। निजी और सरकारी कार्यालय, होटल और रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। खुले बगीचे, मॉल, स्पा पूरी तरह बंद रहेंगे। हालांकि, ब्यूटी सैलून को खोलने 50 फीसदी क्षमता के साथ खुले रखने की इजाजत दी गई है। शहर में लोकल ट्रेनों की यात्रा पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech