Tansa City One

4 महीने की बच्ची को किडनैप कर तमिलनाडु में बेचा, मुंबई पुलिस ने 11 लोगों को यूं पकड़ा

0

मुंबई पुलिस ने 4 महीने की एक बच्ची के अपहरण के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक इस बच्ची को 4.8 लाख रुपए में बेचा गया। मंगलवार को एक अधिकारी ने बताया कि एक सिविल इंजीनियर को बच्ची को बेचा गया था। उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस टीम के 2 जवानों ने बच्ची को छुड़ाया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में 50 साल की एक महिला ने वीपी रोड पुलिस को बताया कि एक नवजात का अपहरण इब्रहिम शेख ने बीते 3 जनवरी को किया है। इस महिला की पहचान अनवरी अब्दुल शेख के तौर पर हुई है। महिला की शिकायत के बाद इस मामले में नवजात के किडनैपिंग और तस्करी का केस दर्ज किया गया।

पुलिस ने बताया कि ‘हमने पहले इब्राहिम अल्ताफ शेख को गिरफ्तार किया। 32 साल के इब्राहिम पर तकनीकी इंटेलिजेंस के आधार पर पकड़ा। उससे पूछताछ के आधार पर हमने सियोन, धारावी, मलाड जोगेश्वरी, नागपाड़ा, कल्याण और ठाणे में छापेमारी की। इस दौरान 2 महिलाओं और 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया है।’ पुलिस ने बताया, ‘इन सभी से पूछताछ में पता चला कि उन्होंने इस बच्ची को 4.8 लाख रुपए में बच्ची को तमिलनाडु में एक शख्स को बेचा है। इसके बाद वहां 2 टीमों को भेजा गया। तीन जिलों में चार दिनों तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसके बाद बाद मुंबई पुलिस ने एक महिला और 4 युवकों को कोयम्बटूर से गिरफ्तार किया।’

पुलिस ने बताया कि बच्चे को तमिलनाडु के सेल्वनपट्टी में रहने वाले एक सिविल इंजीनियर आनंद कुमार नागराजन को बेचा गया था। यह भी खुलासा हुआ है कि इब्राहिम शेख, बच्ची की मां के साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रहा था। इब्राहिम शेख ने दावा किया था कि वो बच्ची का पिता है। इसलिए हम डीएनए टेस्ट करा रहे हैं। बच्ची की मां 1 दिसंबर को किसी काम के सिलसिले में बाहर गई थीं लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं चल सका है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech