Tansa City One

महानगरों में कोरोना का महाविस्फोट, सिर्फ 3 शहरों में आज मिले 50 हजार से अधिक पॉजिटिव केस

0

कोरोना की तीसरी लहर ने भारत में सबसे अधिक महानगरों के लोगों को अपनी चपेट में लिया है। इसका सबसे बड़ा कारण घनी आबादी और अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट का होना हो सकता है। दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के आंकड़ों पर नजर डालें तो आज 50 हजार से अधिक नए पॉजिटिव केस इन तीन शहरों से आए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सबसे अधिक संक्रमण की पुष्टि हुई है।

दिल्ली में बुधवार को कोविड के 27,561 नये मामले आए हैं जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से 40 लोगों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शहर में संक्रमण की दर 26.22 प्रतिशत दर्ज की गई है। पिछले साल 10 जून को संक्रमण से हुई 44 लोगों की मौत के बाद, बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 40 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है। आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर भी पिछले साल चार मई (26.7 प्रतिशत) के बाद सबसे ऊंचा है।

दूसरी लहर में 30 अप्रैल को आए थे 27 हजार केस
बुधवार को एक दिन में 27,561 नये मामले आए। इससे पहले 30 अप्रैल को शहर में कोविड के 27,047 नये मामले आए थे। जनवरी के पहले 12 दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले 133 लोगों में से ज्यादातर अन्य बीमारियों से ग्रस्त थे। आपको बता दें कि शहर में फिलहाल कोविड के 87,445 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 56,991 गृह-पृथकवास में हैं।

पश्चिम बंगाल में कोविड के 22,155 नए मामले, कोलकाता में सबसे अधिक पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,155 नए मामले सामने आने आए, जो एक दिन पहले के आंकड़ों की तुलना में 1,057 अधिक हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 18,17,585 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी। बुलेटिन में कहा गया है कि कोलकाता में सबसे अधिक 7,060 मामले सामने आए, जो मंगलवार की तुलना में 495 अधिक हैं।

बंगाल में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 23 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 19,959 हो गई है। बुलेटिन के अनुसार मंगलवार से 8,117 लोग संक्रमण से उबरे हैं और संक्रमण से उबरने की दर 92.51 प्रतिशत है। राज्य में अब तक 16,81,375 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,16,251 है। पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे में 71,792 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 2,20,62,882 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

मुंबई में फिर बढ़े कोविड के मामले: 16,420 नए मरीज मिले, सात की मौत मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस के 16,420 नए मरीजों की पुष्टि हुई जो एक दिन पहले आए मामलों से करीब 41 प्रतिशत ज्यादा हैं। वहीं सात और संक्रमितों की मौत हो गई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने कहा कि मंगलवार की तुलना में आज 4773 अधिक मामले आए हैं। बीएमसी के मुताबिक, शहर में कुल मामले बढ़कर 9,56,287 पहुंच गए हैं जबकि वायरस के कारण 16,240 लोगों की मौत हो चुकी है।

बीएमसी ने अपने बुलेटिन में कहा है कि पिछले चार दिनों में कोविड के दैनिक मामलों में कमी के बाद देश की आर्थिक राजधानी में बुधवार को नए मामलों में 40.98 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वहीं संक्रमण दर भी बढ़कर 24.38 प्रतिशत हो गई है जो मंगलवार को 18.75 प्रतिशत थी।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech