महाराष्ट्र में कोरोना के 42 हजार से ज्यादा नए मामले, मुंबई में संक्रमण सबसे ज्यादा

0

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 42,462 नए केस सामने आए हैं। शुक्रवार को आए संक्रमण के केसों की तुलना में 749 केस कम हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शनिवार को यहां इस संक्रमण की वजह से 23 मौतें हुईं। कुल 39,646 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। राज्य में कुल केसों की संख्या 71,70,483 और मरने वालों का आंकड़ा 1,41,779 पर पहुंच गया है।

शनिवार को ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल 125 नए केस सामने आए हैं। इस वेरिएंट के कुल केसों की संख्या यहां अब 1,730 हो गई है। राज्य में अब तक कुल 879 ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की दर 1.97 फीसदी है जबकि ठीक होने वालों की दर 94.28 फीसदी है।

ओमिक्रॉन के सामने आए कुल 125 नए केसों में से 24 केस मुंबई से सामने आए हैं। इसके अलावा नागपुर से 39, पुणे से 11, मीरा भयानदार से 20, अमरावती से 9, अकोला से 5, पिंपचरी चिंचवाड से 3 और औरंगाबाद, जालना, पुणे रुरल तथा अहमदनगर से से 2-2 केस सामने आए हैं। इसके अलावा नासिक, कोल्हापुर, लातुर, सतारा, ठाणे शहर और वर्धा से1-1 केस सामने आए हैं।

सिर्फ मुंबई से कुल 10,661 संक्रमण औऱ 11 मौतें शनिवार को दर्ज की गई हैं। इस वक्त कुल 22,10,108 लोग होम क्वारन्टाइन में हैं और 6,102 लोग अन्य जगहों पर क्वारन्टाइन किये गये हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 2,00,156 कोरोना वायरस टेस्ट किये गये हैं। 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech