टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन ने कहा कि उन्हें विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी से हटने के फैसले से जरा भी हैरानी नहीं हुई। वासन ने साथ ही कहा कि जिस तरह की परिस्थितियां बन गई थीं, ऐसे में विराट का कप्तानी छोड़ने का फैसला बिल्कुल सही था। विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले घोषणा की थी कि कप्तान के तौर पर यह उनका आखिरी टी20 टूर्नामेंट है, लेकिन वह वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे। दक्षिण अफ्रीकी दौरे से पहले रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी सौंप दी गई थी और टेस्ट सीरीज के बाद विराट ने टेस्ट कप्तानी भी छोड़ दी।
अतुल वासन ने एएनआई पर कहा, ‘मुझे इससे बिल्कुल हैरानी नहीं हुई। जब महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था, तब मुझे हैरानी हुई थी। मुझे लगता है पिछले दो महीने में जो कुछ भी हो रहा है, टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद उन पर दबाव था। विराट खुद रन नहीं बना पा रहे थे, कुछ मौकों पर वह बाकियों पर उंगली उठा रहे थे, एक कप्तान के तौर पर उन्हें ऐसा करना भी होता था, और इसके लिए मैं उनका सपोर्ट करता हूं, लेकिन पहले वह फ्रंट से लीड करते थे और उदाहरण पेश करते थे, लेकिन पिछले कुछ समय में उनकी बल्लेबाजी का स्तर गिरा है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘हर बल्लेबाज और हर खिलाड़ी ऐसे दौर से गुजरता है। उन पर तीनों फॉर्मेट में कप्तानी का भी दबाव था। विराट ने टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया, जो सही फैसला था, लेकिन बोर्ड ने उनसे वनडे टीम की कप्तानी भी ले ली। उनका लक्ष्य टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जितानाथा।’