महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के गिरते मामलों में बुधवार को एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली है। मंगलवार की तुलना में राज्य में बुधवार को करीब 4000 ज्यादा मामले सामने आए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 43,697 नए मामले सामने आए। जबकि मंगलवार को राज्य में कोविड के 39,207 नए केस मिले थे। वहीं, संक्रमण की वजह से 49 और लोगों की मौत हुई है।
राहत की बात रही है कि राज्य में नए केस की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रही है। बुधवार को राज्य में 46,951 लोग कोरोना को मात देते हुए ठीक हुए हैं। इसी के साथ कुल रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 69,15,407 पहुंच गई है। राज्य में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 214 नए मामले मिले। इसी के साथ इसकी कुल संख्या 2074 पहुंच गई है।
नए मामलों में, पुणे शहर से 158, मुंबई से 31, ग्रामीण पुणे से 10, कल्याण-डोंबिवली नगर निगम (केडीएमसी) और पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम (पीसीएमसी) से चार-चार, परभणी से दो और नासिक, वसई, विरार, औरंगाबाद, जलगांव में एक-एक मामले सामने आए थे। वहीं, राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस के नए मामलों में मामूली गिरावट देखने को मिली है।
शहर में बुधवार को कोरोना वायरस के 6,032 नए केस मिले हैं। मंगलवार को 6,149 नए केस मिले थे। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक शहर में फिलहाल 5,058 एक्टिव मरीज हैं। जिनमें से 538 को आज भर्ती कराया गया था।