Tansa City One

महाराष्ट्र: महिलाओं के कपड़े में छिपाया ड्रग्स, समुद्री जहाज से ऑस्ट्रेलिया भेजने की थी तैयारी; NCB ने अंधेरी में किया जब्त

0

नशे के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को ब्यूरो की टीम ने 3.9 किलोग्राम से ज्यादा Ephedrine जब्त किया है। एनसीबी ने यह कार्रवाई महाराष्ट्र के धारावी में की है। बताया जा रहा है कि यह ड्रग्स महिलाओं के कपड़े में छिपा कर रखे गये थे। एनसीबी की मुंबई यूनिट ने अंधेरी (ईस्ट)में छापेमारी की और नशे के इस खेप को जब्त किया है। बताया जा रहा है कि यह ड्रग्स पुणे से आया था।

एक एनसीबी अधिकारी ने बताया कि कम से कम 3.950 किलोग्राम Ephedrine जब्त किया गया है। नशे की इस खेप को समुद्री जहाज से ऑस्ट्रेलिया भेजने की तैयारी थी। इस मामले में एक केस दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

आपको याद दिला दें कि समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी की टीम ने इसी महीने की शुरुआत में गोवा में ड्रग्स सप्लाई के रैकेट का भंडाफोड़ किया था। 2 महिला ड्रग सप्‍लायर को गिरफ्तार किया है। इन दोनों महिला ड्रग्स सप्लायर्स से एनसीबी की टीम ने 1 किलो गांजा, ड्रग की 49 गोलियां, 2.2 ग्राम कोकीन, 1 ग्राम एमडीएमए पाउडर बरामद किया है।

आपको याद दिला दें कि चर्चित मुंबई क्रूज ड्रग्स केस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दावा किया था कि आरोपी महिला ड्रग्स को सैनेटरी नैपकिन में छिपा कर शिप तक ले गई थी। एनसीबी की एक टीम ने कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर एक कथित ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया था। यह शिप 2 अक्टूबर को समुद्र के बीच में था और गोवा जा रहा था।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech