U19 World Cup 2022 के दो मैच ICC ने किए कैंसिल, एक टीम के 9 खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित

0

ICC U19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 से जुड़ी एक और बुरी खबर सामने आ रही है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने दो प्लेट ग्रुप के मैच कैंसिल कर दिए हैं, क्योंकि एक टीम के पास मैदान पर उतारने के लिए पर्याप्त खिलाड़ी नहीं हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि टीम के आधे से ज्यादा खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आईसीसी u19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में कनाडा की टीम के 9 खिलाड़ी कोविड 19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं और अब टीम के पास 11 फिट और कोविड मुक्त खिलाड़ी नहीं हैं, जो 29 जनवरी को होने वाला मैच खेल सकें। 

कनाडा की टीम के 9 खिलाड़ी अब आईसोलेशन में रहेंगे। इवेंट की मेडिकल टीम उनकी निगरानी करेगी। वहीं, इन हालातों की वजह से कनाडा की टीम का सफर टूर्नामेंट से समाप्त हो गया है। कनाडा का प्लेट प्लेऑफ सेमीफाइनल मैच स्कॉटलैंड के साथ 29 जनवरी को होना था, लेकिन अब ये मैच नहीं होगा और नियमों के हिसाब से स्कॉटलैंड की टीम 13th/14th प्लेऑफ में खेलेगी, क्योंकि टीम का नेट रन रेट बेहतर था। इसके अलावा 15th/16th प्लेऑफ मैच भी कैंसिल करना पड़ा है, जिसमें कनाडा को या तो युगांडा से या फिर पपुआ न्यू गिनी से खेलना था। 

इस बारे में आईसीसी के ईवेंट हेड क्रिस टेटले ने कहा है, “हम इस आयोजन के इस चरण में COVID-19 के कारण दो ICC U19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप मैचों को कैंसिल करने के लिए पूरी तरह से निराश हैं। हम पूरे आयोजन के दौरान कुछ कोविड पॉजिटिव मामलों को देखने की उम्मीद कर रहे थे और आज तक इन्हें फिक्स्चर पर प्रभाव डाले बिना हमारी जैव सुरक्षा योजना के अनुसार प्रबंधित किया गया है। हालांकि कनाडाई टीम के इतने सारे खिलाड़ियों के कोविड 19 पॉजिटिव आने के साथ इन मैचों का आयोजन करना संभव नहीं होगा। खिलाड़ी अब सेल्फ आइसोलेशन में हैं और जैव-सुरक्षा सलाहकार समूह के मार्गदर्शन में इवेंट मेडिकल टीम से पूर्ण समर्थन प्राप्त करेंगे।” 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech