बिग बॉस 15 की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद तेजस्वी प्रकाश की खुशी का ठिकाना नहीं है। फैंस से लेकर इंडस्ट्री से जुड़े तमाम दोस्त तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) को लगातार बधाइयां दे रहे हैं। इस बीच कुछ लोग इस बात से नाराज भी हैं कि उन्हें बिग बॉस 15 की ट्रॉफी क्यों मिली? दरअसल प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) के फैंस और टीवी इंडस्ट्री के कुछ सितारे कल रात से ही बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के मेकर्स के फैसले को इशारों-इशारों में गलत बता रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि प्रतीक सहजपाल ही इस ट्रॉफी को डिजर्व करते थे। कई ऐसे लोग भी हैं जो ये तर्क भी दे रहे हैं कि चैनल ने तेजस्वी को इसी वजह से विनर बनाया है क्योंकि उन्हें नागिन 6 (Naagin 6) करना है। अब तेजस्वी प्रकाश ने इन सभी रिएक्शन पर खुलकर बात की है।
क्यों मिली ट्रॉफी?
ईटाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में तेजस्वी प्रकाश ने उन सभी लोगों को जवाब देने की कोशिश की है जो उन्हें फिक्स्ड विनर बता रहे हैं। एक्ट्रेस का कहना है, ‘मैं मानती हूं कि हमें शो के फॉर्मेट और देश की जनता के प्यार पर भरोसा करना चाहिए। मुझे ये फेक नहीं लगता है। साफ दिख रहा है कि मुझे ज्यादा वोट्स मिले हैं। मैं उम्मीद ही क्यों करूं कि लोग मेरी तारीफ करें। मैं और मेरा परिवार खुश हैं कि मैं जीत गई हूं और मेरे फैंस खुश हैं कि उनकी मेहनत रंग लाई है। मेरे हेटर्स क्यों खुश होंगे कि मैं जीत गई? मेरे हेटर्स तो दुखी होंगे ही। उन्हें दुखी होने का हक है। हर कोई मुझसे प्यार नहीं कर सकता है। मैं आइसक्रीम नहीं हूं…मैं इंसान हूं।
नागिन 6 को लेकर दिया ये बयान
तेजस्वी प्रकाश ने उन लोगों को भी जवाब देने की कोशिश की है जिन्होंने ये कहा है कि नागिन के चलते ही उन्हें विनर बना दिया गया है। तेजस्वी प्रकाश ने आगे कहा है, ‘मुझे लगता है नागिन शो मुझे इसलिए मिला है क्योंकि मैंने बिग बॉस में अच्छा काम किया है। अगर मैं बिग बॉस नहीं भी जीत पाती तो भी मेरे पास ये शो होता ही। मेरी जीत मेरी जीत है, मुझे नागिन मिला है इसलिए मुझे विनर नहीं बनाया गया है। लोगों के लिए ये मानना इतना मुश्किल क्यों है कि एक इंसान नागिन जैसा शो भी पा सकता है और एक अच्छा प्लेयर भी हो सकता है? घर के अंदर भी लोगों ने माना था कि मैं एक मजबूत खिलाड़ी हूं