मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर यहां आने और जाने वाले हवाई यात्रियों की संख्या में 40 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आने के कारण प्रतिदिन रद्द हो रही दजर्नों उड़ाने की वजह से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल के प्रबंधन से प्राप्त जानकारी अनुसार बीते एक महीने में हवाई यात्रा कर इंदौर आने वाले यात्रियों की संख्या में चालीस फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है।
ये हालात तब हैं जब कोरोना की वजह से पहले से ही यात्री उड़ान संचालित करने वाली कंपनियों को विमान की क्षमता से आधे ही यात्री ले जाने के नियम का पालन करना है। लिहाजा चेन्नई, जोधपुर, अहमदाबाद और रायपुर से यहां आने वाली नियमित उड़ानों का संचालन प्रभावित है। इस तरह आने वाली उड़ाने नहीं आने पर यहां से इन्हीं स्थानों तक उड़ाने का संचालन विमानन कंपनियों को रद्द करना होता है। बीते महीने भर में 27 जनवरी को एक ही दिन में 28 उड़ानें रद्द रही थीं।
अचानक फ्लाइट हो रहीं रद्द, परेशान हुए यात्री
उधर इंदौर से चेन्नई जाने के लिए टिकिट बुक कराने वाले एक यात्री गजराज सिंह ने बताया कि उन्हें उड़ान से महज एक घंटे पहले ही पता लगा कि फ्लाइट कैंसल हो गई है। लगभग दस फीसदी किराया काटने के बाद उन्हें टिकट का पैसा लौटा दिया गया। इस तरह एक तरफ तो यात्रा प्रभावित हुई। दूसरी ओर आर्थिक नुकसान भी हुआ है।
एयरपोर्ट पर पांच यात्री मिले पॉजिटिव, फ्लाइट लेने से रोका
इससे पहले इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को रैपिड टेस्ट में तीन महिलाओं समेत पांच यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें एयर इंडिया की इंदौर-दुबई उड़ान में सवार होने से रोक दिया। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तय प्रक्रिया के तहत स्थानीय हवाई अड्डे पर इंदौर-दुबई की साप्ताहिक उड़ान के 107 यात्रियों की रैपिड आरटी-पीसीआर जांच की गई जिनमें शामिल तीन महिलाएं और दो पुरुष कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। अधिकारी ने बताया कि संक्रमितों में शाजापुर का एक और इंदौर के चार यात्री शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पांचों लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की दो-दो खुराक ले रखी हैं। अधिकारी ने बताया कि सभी पांच संक्रमितों को उनके घरों में पृथक-वास में रहने की सलाह के साथ हवाई अड्डे से वापस लौटा दिया गया।