महाराष्ट्र: सचिन वाजे पर बयान बदलने का दबाव, जेल में कपड़े उतार किया जा रहा प्रताड़ित, परमबीर सिंह का देशमुख पर बड़ा आऱोप

0

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच चल रही है। इस बीच आईपीएस अफसर परमबीर सिंह ने दावा किया है कि एनसीपी नेता अनिल देशमुख ने सचिन वाजे से बयान बदलने के लिए कहा था। प्रवर्तन निदेशालय के सामने अपना बयान दर्ज कराते हुए मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर ने आरोप लगाया कि जेल में वाजे पर दबाव बनाया गया था कि वो अपना बयान बदल लें।

बता दें कि सचिन वाजे को साल 2021 में पुलिस बस से निलंबित कर दिया गया है। पिछले साल दिसंबर के महीने में सचिन वाजे ने जांच आयोग के सामने देशमुख को किसी भी तरह का पेमेंट देने से इनकार किया था। सचिन वाजे ने देशमुख के लिए किसी बार से पैसा वसूली करने की बात से भी इनकार कर दिया था

जस्टिस (रिटायर्ड) के यू चांदीवाल आयोग परमबीर सिंह द्वारा देशमुख पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहा है। देशमुख फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। सीबीआई और ईडी भी इस मामले में अलग से जांच कर रही है।

प्रवर्तन निदेशालय को दिये गये अपने बयान में परमबीर सिंह ने कहा, ‘मुझे सूत्रों से पता चला कि अनिल देशमुख ने 30 नवबंर, 2021 को चांदीवाल आयोग के कार्यालय में सचिन वाजे से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने सचिन वाजे से कहा था कि वो अपना बयान वापस ले लें।’

परमबीर सिंह ने वाजे और देशमुख के बीच उस बिल्डिंग में बैठक होने की बात कही है जिस बिल्डिंग में आयोग इस मामले की सुनवाई कर रहा है। परमबीर सिंह ने आरोप लगाया कि वाजे पर जेल में दबाव बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं बयान बदलने के लिए उन्हें प्रताड़ित किया जाता है और यहां तक कि कपड़े उतारकर उनकी जांच भी की जाती है।

बता दें कि मार्च 2021 में सचिन वाजे को गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त वो असिस्टेंट कमिश्नर थे। उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के नजदीक विस्फोटक से भरे एसयूवी के बरामद किये जाने और एक व्यापारी मनसुख हिरेन की मौत के बाद वाजे को गिरफ्तार किया गया था। वाजे ने पहले ईडी को अपने बयान में आरोप लगाया था कि गृहमंत्री बनने के बाद देशमुख ने उनसे बार और होटल से रंगदारी वसूलने के लिए कहा था।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech