कोरोना टीका न लगवाने वाले अमेरिकी सैनिकों पर है एक्शन की तैयारी, छिनेगी नौकरी!

0

अमेरिका में कोविड वैक्सीन न लगवाने वाले सैनिकों पर गाज गिर सकती है। अमेरिकी सेना ने बुधवार को कहा कि जो जवान कोरोना से जुड़े नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन्हें सेवा से हटाने की तैयारी की जा रही है। सेना द्वारा जारी बयान में कहा गया कि युद्ध जैसी परिस्थियों के लिए तैयार रहने के लिए यह बहुत जरूरी है।

आर्मी के सेक्रटरी क्रिस्टाइन वोरमुथ ने कहा कि जो सैनिक टीका नहीं लगवा रहे हैं वे दूसरों के लिए भी खतरा बन सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘जो भी सैनिक वैक्सीन नहीं ले रहे हैं उनको नौकरी से हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।’

मिलिटरी की एक शाखा पहले ही उठा चुकी है सख्त कदम

उन लोगों को इससे छूट मिलेगी जिन्हें किसी वजह से वैक्सीन नहीं दी जा सकती है । आर्मी ने कहा कि यह नियम सामान्य जवानों के साथ ही कैडेट्स पर भी लागू होगा। बता दें कि हाल ही में यूएस मिलिटरी की एक शाखा ने ऐसा ही कदम उठाया था और अनवैक्सिनेटेड सैनिकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। 

अधिकारियों को भी दिखाया बाहर का रास्ता

अमेरिका की आर्मी में साल 2021 के आखिरी तक ऐक्टिव ड्यूटी पर्सनल 482000 थे। इनमें से 3 हजार को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। मिलिटरी ने बड़ी रैंक वाले छह अधइकारियों को पहले ही निकाल दिया है। इनमें दो बटालियन कमांडर भी शामिल हैं। तीन हजार से ज्यादा सैनिकों को चेतावनी दी गई है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech