यूक्रेन सीमा पर बढ़ा तनाव, अमेरिका ने पोलैंड में सैकड़ों सैनिक भेजा

0

यूक्रेन के साथ लगती सीमा के समीप दक्षिणपूर्वी पोलैंड में रविवार को सैकड़ों अमेरिकी सैनिक पहुंचे। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की आशंका के बीच वहां 1700 सैनिकों को तैनात करने का आदेश दिया है। अमेरिकी सेना के बोइंग सी-17 ग्लोबमास्टर विमान में सवार होकर 82वीं एयरबोर्न डिवीजन की एयरबोर्न इन्फैंट्री के सैनिक जेस्जोव-जेसोन्का हवाईअड्डे पर पहुंचे। 

उनका कमांडर मेजर जनरल क्रिस्टोफर डोनाहु है, जो 30 अगस्त को अफगानिस्तान छोड़ने वाला आखिरी अमेरिकी सैनिक था। बाइडेन ने पोलैंड, रोमानिया और जर्मनी में अतिरिक्त अमेरिकी सैनिक तैनात करने का आदेश दिया है ताकि सहयोगियों और शत्रुओं दोनों को रूस तथा यूक्रेन में बढ़ते तनाव के बीच नाटो के पूर्वी हिस्से के प्रति अमेरिका की प्रतिबद्धता को दिखाया जा सके। 

नाटो के पूर्वी सदस्य पोलैंड की सीमा रूस और यूक्रेन दोनों के साथ लगती है। रोमानिया की सीमा यूक्रेन के साथ लगती है। पोलैंड में 2017 से करीब 4,000 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech