अखिलेश यादव के पीछ कौन हैं भगवाधारी, जिनकी CM योगी आदित्यनाथ से सपा अध्यक्ष ने की तुलना

0

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को बिजनौर पहुंचे। यहां उन्होंने राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के प्रमुख जंयत चौधरी के साथ संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। अखिलेश यादव ने ‘विजय रथ’ की छत से लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और गठबंधन के लिए वोट मांगा। 

इस दौरान अखिलेश के पीछे खड़े एक भगवाधारी ने सबका ध्यान खींचा। पहनावे से योगी आदित्यनाथ से मिलते चुलते पहनावे वाले इस शख्स से सपा अध्यक्ष ने इशारो में यूपी के मुख्यमंत्री से तुलना की। उन्होंने इन्हें योगी से बेहतर पर्सनैलिटी वाला बताया। 

दरअसल ये भगवाधारी स्वामी ओमवेश हैं जो चांदपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं। पूर्व राज्यमंत्री स्वामी ओमवेश चांदपुर सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं। 1996 में वह यहां से निर्दलीय जीते थे, जबकि 2002 में रालोद के टिकट पर विजय प्राप्त की थी।  

क्या कहा अखिलेश यादव ने?

अखिलेश यादव ने भाषण के अंत में प्रत्याशियों का परिचय कराते हुए कहा, ”चांदपुर से हैं हमारे ओमवेश जी। वैसे तो आपने टीवी, मोबाइल, वॉट्सऐप सब प्लैटफॉर्म पर देखा होगा किसी को। साढ़े 4-5 साल से देख रहे हो। लेकिन उनसे बहादुर और पर्सनैलिटी में कौन बड़ा दिखाई देता है। (ओमवेश का हाथ पकड़कर मुस्कुराते हुए) हैं पर्सनैलिटी में ठीकठाक उनसे?”

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech