इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के मेगा ऑक्शन में अब 24 घंटे से भी कम का समय बचा है। इस बात पर सबकी नजरें होंगी कि इस मेगा ऑक्शन में सबसे महंगा खिलाड़ी कौन सा बिकता है। मेगा ऑक्शन में इस बार श्रेयस अय्यर, इशान किशन, कगीसो रबाडा, सुरेश रैना, शिखर धवन, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल जैसे दिग्गज खिलाड़ी बोली लगवाएंगे, इन सबका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। देखना होगा कि इस साल कौन से खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा धनवर्षा होती है।
आईपीएल के इतिहास में यह पांचवां मेगा ऑक्शन होगा, इससे पहले 2018 में मेगा ऑक्शन हुआ था, लेकिन चार साल पहले महज आठ टीमें थीं और इस बार 10 फ्रेंचाइजी टीमें खिलाड़ियों की बोली लगाएंगी। 2018 मेगा ऑक्शन में चार खिलाड़ी ऐसे थे जो 10 करोड़ से ज्यादा में बिके थे। चलिए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जो इस साल हो सकते हैं मालामाल-
श्रेयस अय्यर
श्रेयस किसी भी टीम के टॉप बैटिंग ऑर्डर को मजबूती दे सकते हैं, इसके अलावा कप्तान के रोल में भी वह प्रभावित कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने 2020 आईपीएल में फाइनल तक का सफर तय किया था। अय्यर ने बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों से प्रभावित किया है, साथ ही उनकी उम्र अभी महज 27 साल है, ऐसे में फ्यूचर को देखते हुए कोई भी टीम उन पर दांव लगाना चाहेगी। ऐसी खबरें हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) उन्हें खरीदने के लिए 15 करोड़ से ज्यादा की रकम अलग रखे हुए है। अब देखना होगा कि अय्यर कितने रुपये में बिकते हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि वह 10 करोड़ से ऊपर की उड़ान तो जरूर ही भरेंगे।
इशान किशन
बेस प्राइसः 2 करोड़ रुपये
रोलः विकेटकीपर बैटर
इशान किशन ने मुंबई इंडियंस के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं। टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर दोनों में वह बल्लेबाजी करते हुए पूरी तरह से सहज रहते हैं और विरोधी बॉलर्स को पूरी तरह से असहज कर देते हैं। इशान देखने में भले ही छोटे से हैं, लेकिन लंबे-लंबे छक्के लगाना उनका यूएसपी है। आईपीएल में ताबड़तोड़ इंडियन विकेटकीपर बैटर की डिमांड वैसे भी रहती है। ऐसे में इशान किशन पर भी लगता है जमकर नोटों की बारिश देखने को मिल सकती है।
कगीसो रबाडा
बेस प्राइसः 2 करोड़ रुपये
रोलः फास्ट बॉलर
कगीरो रबाडा दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे अहम तेज गेंदबाज साबित हुए हैं। एनरिच नोर्ट्जे के साथ मिलकर उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के बॉलिंग अटैक को टूर्नामेंट का सबसे खतरनाक बॉलिंग अटैक बना दिया था। इस बार ऑक्शन में रबाडा पर दांव लगाने वाली फ्रेंचाइजी टीमों की कमी नहीं होगी। रबाडा पर बोली कम से कम 10 करोड़ तक तो जाएगी ही, ऐसा लगता है।
इन छह खिलाड़ियों के अलावा जेसन होल्डर, शाहरुख खान, डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज भी मेगा ऑक्शन में उतरेंगे, कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा बिकेगा, इसका फैसला तो मेगा ऑक्शन में ही होगा।