IPL 2022 Auction: कप्तान यश धुल पड़े फीके, उनकी टीम के ये खिलाड़ी बन गए करोड़पति

0

12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी 2022 में अंडर-19 स्टार खिलाड़ियों को भारी भरकम रकम मिलने की उम्मीद थी और ऐसा ही देखने को मिला। भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के आठ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनपर आगामी नीलामी में पैसों बारिश हो सकती थी। हालांकि भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान यश धुल को सिर्फ 50 लाख रुपये मिले, लेकिन उनकी ही टीम के राज अंगद बावा को मोटी रकम मिली है। पंजाब किंग्स ने उन्हें 2 करोड़ रुपये में खरीदा। जबकि राजवर्धन हैंगरगेकर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। 

राज अंगद बावा के लिए पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने बोली लगाई। मुंबई इंडियंस ने काफी बार बोली लगाई लेकिन अंत में पंजाब किंग्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। राज बावा तो फाइनल में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच रहे। बावा ने फाइनल मुकाबले में 5 विकेट लेने के अलावा बल्लेबाजी में भी 35 रनों की उपयोगी पारी खेली। 

राज अंगद बावा: अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल के स्टार बावा एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट लेने के बाद सुर्खियों में आए थे। उनके पिता पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को कोचिंग दे चूके है। उन्होंने लीग चरण में युगांड के खिलाफ 108 गेंदों पर 162 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जोकि इस टूर्नामेंट में किसी भी बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर था। बावा ने टूर्नामेंट में 6 मैचों में 63.00 की औसत और 100.80 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 19 चौके और 10 छक्के उड़ा। 

वहीं राजवर्धन हैंगरगेकर के लिए मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने थी, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.5 करोड़ रुपये में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech