IND vs WI: T20 इंटरनेशनल में क्या छक्कों का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा रोहित शर्मा के नाम?

0

रोहित शर्मा छक्का जड़ने में माहिर हैं, भारत की ओर से सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल छक्के उनके नाम ही दर्ज हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान रोहित के पास छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। मौजूदा समय में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड मार्टिन गप्टिल के नाम दर्ज है, लेकिन अगर रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 15 से ज्यादा छक्के जड़ लेते हैं, तो यह वर्ल्ड रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो जाएगा।

गप्टिल ने 112 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 165 छक्के जड़े हैं, वहीं रोहित ने 119 मैचों में 150 छक्के उड़ाए हैं। गप्टिल और रोहित के अलावा टी20 इंटरनेशनल में कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं है, जिसने 150 या इससे ज्यादा छक्के लगाए हों। तीसरे नंबर पर इस मामले में यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने कुल 124 छक्के ठोके हैं।

100 से ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में इसके बाद इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर कप्तान इयोन मोर्गन (120), ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर कप्तान एरोन फिंच (113), वेस्टइंडीज के एविन लुइस (110) और न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो (107) का नाम आता है। वहीं विराट कोहली की बात करें तो उनके खाते में अभी कुल 91 टी20 इंटरनेशनल छक्के हैं और उनके पास इस सीरीज में छक्कों का शतक पूरा करने का मौका होगा।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech