Tansa City One

छात्राओं ने नहीं उतारा हिजाब तो कॉलेज ने कर दी छुट्टी, कहा- हाई कोर्ट का आदेश ही चलेगा

0

कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद जारी है। हाई कोर्ट की ओर से ड्रेस कोड के पालन करने के अंतरिम आदेश के बाद भी कई जगहों पर छात्राएं हिजाब और बुर्का पहनकर पहुंचीं, जिस पर कॉलेज प्रशासन ने ऐतराज जताया। हुबली के एसजेएमवी वुमेन कॉलेज में हिजाब को लेकर विवाद बढ़ा तो मैनेजमेंट ने संस्थान ही बंद करने का फैसला ले लिया। छात्राओं ने कहा कि हम आज क्लासेज में आए थे, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने हमसे एंट्री के लिए बुर्का और हिजाब हटाने को कहा। हम बुर्का हटाने के लिए तो तैयार हैं, लेकिन हिजाब नहीं हटाएंगे। छात्राओं को प्रशासन की ओर से काफी समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन उनके न मानने और विवाद बढ़ने पर कॉलेज ही बंद करने का प्रयास किया गया। 

कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी लिंगराज अंगाड़ी ने कहा, ‘हमने आज हाई कोर्ट के आदेश का पालन किया, जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि छात्रों को स्कूलों एवं कॉलेजों में ड्रेस कोड का पालन करना होगा। लेकिन कुछ लोगों ने कहा कि हम बिना हिजाब के संस्थान में नहीं आएंगे। इसलिए आज हमने छुट्टी ही घोषित कर दी।’ इस बीच हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट में एक बार फिर से सुनवाई होने जा रही है। आज उच्च न्यायालय में छठा दिन होगा, जब इस मामले पर सुनवाई की जाएगी। मंगलवार को इस मामले में सुनवाई के दौरान छात्राओं का पक्ष रख रहे वकील ने कहा था कि हिजाब इस्लाम का हिस्सा है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech