हिजाब को लेकर गाजियाबाद में हंगामा, पुलिस ने लाठी मारकर भगाया; 20 महिलाओं के खिलाफ FIR

0

हिजाब को लेकर देशभर जारी हंगामे के बीच उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बिना इजाजत हिजाब के समर्थन में रैली निकालने के लिए 20 महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

मुस्लिम महिलाओं द्वारा रविवार को गाजियाबाद में भी विरोध प्रदर्शन किया गया था और इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। 

वीडियो में कथित तौर पर कुछ पुलिसकर्मियों को प्रदर्शनकारी महिलाओं को तितर-बितर करने के लिए डंडों का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है।

इंदिरापुरम के सीओ अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि हिजाब के समर्थन में यह रैली नवनीत विहार कॉलोनी के शनि बाजार बाजार में निकाली गई थी। 

सीओ ने कहा कि मुस्लिम महिला प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई थी और ऐसा करके वो क्षेत्र में लागू धारा 144 का उल्लंघन कर रही थीं।

मिश्रा ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन किसी संगठन के बैनर तले आयोजित नहीं किया गया था और पुलिस इस कृत्य के पीछे के प्रमुख किरदारों की जांच कर रही है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech