यूक्रेन से तनाव के बीच मिसाइल ड्रिल करने जा रहा है रूस, देखने पहुंचेंगे व्लादिमीर पुतिन

0

यूक्रेन के साथ जारी तनाव के बीच रूस मिसाइल ड्रिल करने जा रहा है। यही नहीं खुद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी इस ड्रिल को देखने पहुंचेंगे। समाचार एजेंसियों ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन रूसी “रणनीतिक ताकतों” से जुड़े सैन्य अभ्यास की देखरेख करेंगे, जिसमें बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइल लॉन्च भी शामिल होंगे।

समाचार एजेंसियों ने रूसी रक्षा मंत्रालय द्वारा दिए गए एक बयान के हवाले से कहा, “19 फरवरी, 2022 को रूस के सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर-इन-चीफ, व्लादिमीर पुतिन के नेतृत्व में, रणनीतिक निरोध बलों का एक नियोजित अभ्यास आयोजित किया जाएगा, जिसके दौरान बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों को लॉन्च किया जाएगा।”

रूस की एयरोस्पेस फोर्सेज और स्ट्रेटेजिक रॉकेट फोर्सेज उस सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेंगे, जिसे सेना ने रणनीतिक निरोध अभ्यास के रूप में बताया है। रूस की ग्राउंड फोर्सेज का साउदर्न डिस्ट्रिक्ट मिसाइल प्रक्षेपण में नौसेना के उत्तरी और काला सागर बेड़े में शामिल होगा। राज्य द्वारा संचालित TASS समाचार एजेंसी ने रक्षा मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा कि युद्धाभ्यास “पहले से योजनाबद्ध था।”

ये सैन्य अभ्यास ऐसे समय में होने जा रहा है जब रूस और पश्चिम के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा। यूक्रेन की सीमा के पास रूसी सैनिकों के जमावड़े ने आशंका जताई है कि मास्को पश्चिम में अपने पड़ोसी पर हमला कर सकता है। हालांकि रूस ऐसी किसी भी योजना से इनकार करता आ रह है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech