अनुराग ठाकुर का अखिलेश यादव पर तंज, कहा- 10 मार्च को कहेंगे EVM बेवफा है

0

भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा। बांदा में ठाकुर ने कहा, “इस बार की लहर बताती है कि बुंदेलखंड में कमल ही खिलने वाला है। अखिलेश जी सात चरणों के बाद भी 100 भी पार नहीं कर पाएंगे और 10 मार्च को उनका बयान होगा कि EVM बेवफा है। वह करहल से भी हारेंगे। सपा का ‘गुंडा राज’, ‘माफिया राज’ और आतंकियों से मिलीभगत को लोग स्वीकार नहीं करेंगे।”

अखिलेश यादव ने रविवार को भाजपा पर तंज कसते हुए कहा था कि जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे भाजपा शून्य की ओर बढ़ती जा रही है और सातवें चरण तक पार्टी के बूथ पर भूत नाचते नजर आएंगे। सपा अध्यक्ष ने बाराबंकी, अयोध्या और उन्नाव में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया और उन्हें जिताने की पुरजोर अपील की। उन्होंने कहा कि हर वर्ग के साथ अन्याय और अत्याचार हो रहा है। जनता चुनाव में इन्हें सबक सिखा रही है। अब साइकिल की रफ्तार को कोई रोक नहीं सकता है।

‘पहले और दूसरे चरण में ही भाजपा का हो गया सफाया’

अखिलेश ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण में भाजपा का सफाया हो चुका है और पार्टी के नेता, कार्यकर्ता ठंडे पड़ गए हैं। उन्होंने कहा, “जैसे-जैसे मतदान होता जा रहा है, भाजपा के नेता ठंडे पड़ते जा जा रहे हैं, क्योंकि उनकी समझ में नहीं आ रहा कि जनता क्‍या चाहती है। प्रदेश में नौजवान नौकरी चाहता है, जनता महंगाई से निजात चाहती है, किसान अपनी फसलों की कीमत चाहता है और भाजपा के नेता इस पर बात नहीं करते हैं।”

योगी बोले- अखिलेश सारी जिंदगी ‘बबुआ’ रहेंगे

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चला नहीं पाने के अखिलेश यादव के आरोप को बचकाना बताया। उन्होंने कहा कि वह विभिन्न सरकारी योजनाओं की कार्यप्रणाली की निगरानी ई-डैशबोर्ड के जरिए करते हैं। योगी ने कहा, “यह बचकाना आरोप है। अखिलेश को शायद यह पता नहीं है कि मैं विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा अपने कार्यालय में लगे ई-डैशबोर्ड के माध्यम से करता हूं। अखिलेश सारी जिंदगी ‘बबुआ’ रहेंगे। उनकी ऐसी टिप्पणियां संस्कारों और संस्कृति के विपरीत हैं।”

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech