26 मार्च से 29 मई के बीच होंगे IPL मैच, जानिए किस ग्रुप में कौन सी टीम

0

इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन 26 मार्च 2022 से खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच 29 मई को खेला जाना है। आईपीएल में इस बार 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स को रखा गया है, जबकि ग्रुप- बी में चेन्नई सुपरकिंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस होंगी।

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। आईपीएल 2022 में कुल 70 मैच मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे। प्लेऑफ के मैचों के वेन्यू पर फैसला बाद में लिया जाएगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर 20 मैच खेले जाएंगे, वहीं 15 मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में आयोजित होंगे। मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम पर 20 मैच खेले जाएंगे, वहीं पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 15 मैच कराए जाएंगे।

सभी टीमों को अपने चार-चार मैच वानखेड़े और डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेलने होंगे, जबकि तीन-तीन मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम और एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलने होंगे। 10 टीमों को 14-14 लीग मैच खेलने होंगे। इसके बाद चार प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे। 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech