IPL 2022: राहुल त्रिपाठी ने कहा- एमएस धोनी जैसा फिनिशर बनना चाहता हूं, माही के साथ कर चुके ड्रेसिंग रूम शेयर

0

राहुल त्रिपाठी इस बार ऑरेंज जर्सी में नजर आएंगे क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 के लिए उन्हें नीलामी में 8.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलने वाले राहुल ने उस समय खुद को ज्यादातर मैचों में दबाव वाली स्थिति में पाया था। लेकिन दबाव में अपने नब्ज को काबू में रखते हुए उन्होंने कई बार कोलकाता को ​जीत दिलाई थी। उन्होंने अब खुलासा किया है कि दबाव से निपटना उन्होंने एमएस धोनी से ही सीखा है, जिनके साथ वह 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (आरपीएस) टीम के लिए खेलते हुए ड्रेसिंग रूम शेयर कर चुके हैं। राहुल का उस समय आईपीएल में डेब्यू हुआ था। राहुल ने बताया है कि वह धोनी जैसा ही फिनिशर बनना चाहते हैं।

त्रिपाठी ने द टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इंटरव्यू में कहा कि वह धोनी जैसा ही फिनिशर बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं एमएस धोनी की तरह ही अपनी टीम के लिए एक बेस्ट फिनिशर बनना चाहता हूं। आरपीएस (राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स) में माही भाई के अंडर में खेलना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा था। टीम में उनकी मौजूदगी हर खिलाड़ी के लिए काफी खास होती है। एमएस धोनी भाई के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना और उनके साथ बातें करना, उन्हें देखना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी। उन्होंने मुझे अच्छे तरीके से गाइड किया। मैं जिस भी टीम के लिए खेल रहा हूं, मैं बस जाकर उनसे बात करता हूं।’  

राहुल कई बार दबाव जैसी परिस्थितियों का सामना कर चुके हैं और दबाव में भी शांत रहकर उन्होंने टीम को कई मैच जिताए हैं। त्रिपाठी ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि दबाव में शांत रहना भी उन्होंने माही भाई से ही सीखा है। उन्होंने कहा, ‘दबाव में खुद को शांत रखना एक कला है और मैंने यह माही भाई से ही यह सीखा है।’ आईपीएल 2021 का फाइनल खेलने वाले राहुल ने एक बार पहले भी कहा था कि धोनी ने किस तरह से उनका उत्साह बढ़ाया था और उन्हें बेहतर करने के लिए प्रेरित किया था। 

त्रिपाठी ने 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (आरपीएस) के साथ आईपीएल में डेब्यू किया था। उस समय उन्हें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका था। बाद में वह 2018 और 2019 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे। इसके बाद 2020 में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल में बल्लेबाजी की, जहां वह दो सीजन तक आईपीएल में खेले। 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech