यूपी में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंचे। योगी सबसे पहले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भी मिले। इसके बाद वह सीधे पीएम मोदी से मिलने पहुंचे। माना जा रहा है कि योगी पीएम मोदी से नए मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा कर सकते हैं। साथ ही विधायकों के नामों पर भी मुहर लग सकती है, जिन्हें नए मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सके। सूत्रों के अनुसार करीब एक घंटे से पीएम मोदी और योगी के बीच बातचीत जारी है। माना जा रहा है कि बातचीत के दौरान उन वादों को पूरा करने पर भी चर्चा हो सकता है, जिन्हें भाजपा चुनाव के दौरान सबसे बड़ा मुद्दा बनाया था।
पीएम मोदी से नए मंत्रिमंडल के गठन पर योगी कर सकते हैं चर्चा
भारी बहुमत पाकर लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रहे योगी आदित्यनाथ रविवार को दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मिलने पहुंचे हैं। चर्चा है कि योगी पीएम मोदी से नए मंत्रिमंडल के गठन को लेकर चर्चा कर सकते हैं। माना जा रहा है कि मोदी और योगी के बीच नई सरकार के गठन को लेकर मंथन होगा।
लगातार दूसरी पर सत्ता में आई भाजपा अपने चुनावी वादों को पूरा करने में जुट गई है। सूत्रों के अनुसार यूपी चुनाव जीतने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे योगी आदित्यनाथ संकल्प पत्रों में किए गए वादों को पूरा करने पर चर्चा कर सकते हैं। बतादें कि यूपी चुनाव में भाजपा के संकल्प पत्र में होली-दिवाली पर फ्री गैस सिलेंडर देने का सबसे अहम मुद्दा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं योगी पीएम मोदी से बातचीत के दौरान इस पर चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा आवारा पशुओं की समस्या पर नीति बनाने, यूर्पी के लिए पर्यवेक्षक बनाने, किसानों को फ्री बिजली देने के मुद्दे पर भी बातचीत हो सकती है।
पूर्व आईपीएस समेत तीन लोगों को मिल सकता है मंत्रिमंडल में स्थान
सियासी गलियारों में चर्चा है कि इस बार चार डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं। इसके अलावा तीन नए चेहरों को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। डिप्टी सीएम की रेस में एक पुराना चेहरा है बाकी तीन नए चेहरे शामिल किए जाने पर विचार चल रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पिछड़ा चेहरा होने के चलते केशव प्रसाद मौर्य को एक बार फिर डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। इसके अलावा बेबी रानी मौर्य, स्वतंत्रदेव सिंह, ब्रजेश पाठक को भी इस बार डिप्टी सीएम का पद दिया जा सकता है। वहीं कन्नौज में सपा प्रत्याशी को पटकनी देने वाले पूर्व आईपीएस असीम अरुण, बलिया से दयाशंकर सिंह और नोएडा से दूसरी बार जीते पंकज सिंह को योगी के नए मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।