,द कश्मीर फाइल्स ’ फिल्म पर टिप्पणियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसी एक टिप्पणी के जवाब में फिल्म के निर्देशक ने कुछ ऐसा ट्वीट किया जिसकी काफी चर्चा हो रही है। विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ट्वीट किया है, सर नियाज खान साहब, भोपाल आ रहा हूं 25 को। कृपया अप्वॉइंटमेंट दीजिए, ताकि आपसे मुलाकात हो सके। गौरतलब है कि भोपाल में तैनात आईएएस नियाज खान पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार द कश्मीर फाइल्स पर टिप्पणी कर रहे हैं।
इस बात पर मांगा अप्वॉइंटमेंट
नियाज खान की एक ऐसी ट्वीट पर विवेक अग्निहोत्री ने जवाब दिया है। आगे विवेक अग्निहोत्री ने जो लिखा है वह और भी दिलचस्प है। उन्होंने लिखा है कि आपके साथ बैठकर मशवरा करना है कि हम अपनी फिल्म की कमाई और आप अपनी किताबों की रॉयल्टी और आईएएस की पावर से कैसे कश्मीर के लोगों की मदद कर सकते हैं। आईएएस नियाज खान ने आज दिन में ट्वीट किया था कि द कश्मीर फाइल्स की कमाई 150 करोड़ पहुंच गई। बढ़िया है। लोग कश्मीरी पंडितों की भावनाओं को काफी सम्मान दे रहे हैं। इसके आगे उन्होंने लिखा कि मैं फिल्म के निर्माता से रिक्वेस्ट करूंगा कि वह इसकी पूरी कमाई ब्राह्मणों के बच्चों की बढ़ाई और उनके लिए घर बनाने के लिए ट्रांसफर कर दें। यह एक बड़ी चैरिटी होगी। इसके जवाब में ही विवेक अग्निहोत्री ने नियाज खान से अप्वॉइंटमेंट मांगा है।
कई ट्वीट्स में नाराजगी दिखा चुके हैं नियाज खान
इससे पहले भी नियाज खान इस फिल्म को लेकर कई ट्वीट कर चुके हैं। उन्होंने लिखा था कि कश्मीर फाइल्स फिल्म कश्मीरी पंडितों का दर्द दिखाती है। उन्हें पूरे सम्मान के साथ कश्मीर में रहने की अनुमति मिलनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने लिखा कि निर्माता एक ऐसी भी फिल्म बनाएं जिसमें विभिन्न राज्यों में मुसलमानों के मारे जाने की घटनाएं दिखाई जाएं। मुस्लिम कोई कीड़े मकोड़े नहीं हैं, वह भी इंसान हैं। इसके बाद उन्होंने एक अन्य ट्टवीट लिखा था कि सोच रहा हूं कि अलग-अलग मौकों पर मुसलमानों के कत्लेआम पर एक किताब लिखूं। ताकि कभी कोई निर्माता इस पर द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म बनाए। उनके इन ट्वीट के लिए कई भाजपा नेताओं ने उनपर हमला भी बोला है।