नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए एयरपोर्ट से लेकर इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के क्षेत्र को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। 105 वर्टिकल गार्डन बनाए जा रहे हैं। इकाना स्टेडियम के आसपास 3000 गमले लगाए गए हैं। इसके अलावा कालिदास मार्ग, विक्रमादित्य मार्ग, वीआईपी गेस्ट हाउस, एयरपोर्ट व इाकाना के आस पास भी काफी संख्या में गमले लगाए गए हैं।
नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी खुद अपनी निगरानी में साफ सफाई व सजाने संवारने का काम करा रहे हैं। नगर आयुक्त ने बताया कि 25 मार्च तक नियमित साफ सफाई होगी। एयरपोर्ट से स्टेडियम तक सजा दिया गया है।
58000 वर्ग फीट वॉल पेंटिंग व रंगाई पुताई
नगर निगम 58000 वर्ग फुट में वॉल पेंटिंग बना रहा है। एल्डिको कॉलोनी, रायबरेली रोड सहित शहीद पथ के विभिन्न किनारों पर, रमाबाई रैली स्थल के आसपास, एयरपोर्ट के पास तथा शहीद पथ के पास भी वॉल पेंटिंग कराई जा रही है।
10 जोनल अधिकारी व 286 सफाई कर्मी लगाए गए
इकाना क्षेत्र को 10 ब्लॉक में बांटकर साफ-सफाई करायी जा रही है। नगर आयुक्त ने इसके लिए 10 जोनल अधिकारी भी लगाए हैं। 286 सफाई कर्मचारी साफ सफाई के काम में लगे हैं। निजी संस्था इकोग्रीन की विशेष टीम के 20 कर्मचारियों की ड्यूटी कूड़ा उठाने के लिए लगी है। फागिंग भी कराई जा रही है। 100 लीटर क्षमता की 50 पीवीसी विंस स्टेडियम में रखवाई गई हैं।
जलकल के 10 अधिशासी अभियंता लगाया जाए
जलकल के 10 अधिशासी अभियंता लगाए गए हैं। जिन्हें शौचालय की सफाई, मरम्मत, सीवर की सफाई की जिम्मेदारी दी गई है। पेयजल व्यवस्था हेतु 10 स्थानों पर 10 टैंकर लगाए जाएंगे।
इन स्थानों पर की गई बेहतरीन सजावट
–एयरपोर्ट से शहीद पथ होते हुए इकाना स्टेडियम तक स्ट्रीट लाइट के सभी खम्भों पर एलइडी स्ट्रिप लगाई गई
— सभी फाउंटेन की लाइटें दुरुस्त कराकर चालू कराया गया
–वीआईपी गेस्ट हाउस व राजभवन के आस पास पेड़ पौधों में झालर लगाई गई है
–अर्जुन गंज बाजार में स्थित पेड़ पौधों पर भी झालर लगाई गई
–कार्यक्रम स्थल से कालिदास मार्ग पर भी सजावट की गई है
–कार्यक्रम स्थल से मुख्यमंत्री आवास तक झालरें लगायी गयी हैं
एलडीए ने निर्माणाधीन बिल्डिंग को दी नोटिस
एलडीए ने इकाना स्टेडियम के आस पास तथा शहीद पथ के किनारे बन रही इमारतों को नोटिस जारी कर दी है। इन सभी को ग्रीन रंग की जाली से ढकने का निर्देश दिया गया है। 25 मार्च तक सभी को पर्दे में ढककर निर्माण करना होगा। एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि आस पास की सड़कें बनायी जा रही हैं। कुछ बना दी गयी है।