हर दिन एक नई पेनड्राइव ला रही है भाजपा, क्या इसकी फैक्ट्री लगा रखी है: संजय राउत

0

शिवसेना सांसद संजय राउत ने भाजपा और केंद्र की जांच एजेंसियों के बीच मिलीभगत का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र का विपक्षी दल और केंद्र की जांच एजेंसी की मिली भगत है। पश्चिम बंगाल में यही हो रहा है, यहां भी यही हो रहा है और आप देखिए कि थोड़े दिनों में तमिलनाडु भी ये लोग जाने वाले हैं।

भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस की ओर से विधानसभा अध्यक्ष को पेनड्राइव देने पर भी राउत ने तंज कसा। शिवसेना नेता कहा कि क्या है यह पेनड्राइव, रोज नया पेनड्राइव सामने आ रहा है…क्या उनकी फैक्ट्री है? राउत ने कहा कि आपकी (भाजपा की) 100 पेनड्राइव पर हमारा एक कवर ड्राइव भारी पड़ेगा।

फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के 21 मामले गिनाए

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाविकास आघाडी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के 21 मामले गिनाए। उन्होंने सरकार को महाविनाश आघाडी और मद्य बिक्री आघाडी करार दिया। फडणवीस ने कहा कि बीएमसी की स्थायी समिति अध्यक्ष के पास अब तक 300 करोड़ रुपए तक की संपत्ति मिली है और यह संपत्तियां उन्होंने उस वक्त बनाईं जब राज्य में और मुंबई में लोग कोरोना महामारी से मर रहे थे।

फडणवीस ने कहा कि मेरे पास एक पेन ड्राइव है, लेकिन इसका फॉरेंसिक ऑडिट अभी तक नहीं हुई है। इसलिए मैं अभी किसी को दोष नहीं दे रहा हूं। इस पेन ड्राइव का बारामती के नेताओं से कोई लेना-देना नहीं है। मैं यह पेन ड्राइव सिर्फ गृह मंत्री को दूंगा। इसमें इसहाक बागवान के भाई नासिर बागवान का स्टिंग ऑपरेशन है। बागवान ने मुंबई में माफिया हाजी मस्तान को एक अपहरण मामले में मदद की थी।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech