गुजरात में सिर्फ पोस्टरों पर है आम आदमी पार्टी, जीत हमारी ही होगी: सीएम भूपेंद्र पटेल

0

इस साल के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इन चुनावों में भाजपा की जीत पर विश्वास जताया है। इससे पहले के चुनाव में प्रमुख मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच था। हालांकि इस बार आम आदमी पार्टी भी ताल ठोक रही है। हाल ही में पंजाब में धमाकेदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी गुजरात में चुनाव लड़ने के लिए उत्साहित है। 

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए पटेल ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी ही क्या, कोई भी पार्टी चुनाव लड़ सकती है। यह लोकतंत्र का हिस्सा है। बात जब भाजपा की आती है तो किसी भी पार्टी का जादू नहीं चल पाएगा। गांधीनगर के निकाय चुनाव के दौरान भी आम आदमी पार्टी के बारे में बढ़ा चढ़ाकर बातें की गई थीं। भाजपा के 41 से 44 सीट जीतने के बाद उनके सपने चकनाचूर हो गए।’

भूपेंद्र पटेल ने कहा कि आम आदमी पार्टी केवल पोस्टरों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा, ‘जनता ने सोच लिया है कि गुजरात में विपक्ष को गिनी-चुनीं सीटें ही दी जाएंगी। चाहे कांग्रेस हो या आम आदमी पार्टी, थोड़ी सी सीटों पर उन्हें संतोष करना पड़ेगा। अब भी राज्य के लोग भाजपा को पसंद करते हैं। हम लगातार जनता के लिए काम करते रहेंगे। हमारा ट्रैक रेकॉर्ड बताता है कि जनता की पहली पसंद भारतीय जनता पार्टी है और छठी बार लोगों की सेवा का मौका मिलेगा।’

उन्होंने कहा, भाजपा का हर एक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी से प्रेरणा लेता है। हम उनके काम को केवल आगे बढ़ाने का काम करते हैं। कोई भी उनकी बराबरी नहीं कर सकता। बता देंकि पिछले साल सितंबर में विजय रूपानी ने सीएम की कुर्सी छोड़ी दी थी और उसके बाद भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया गया। 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech