पेट्रोल के बाद डीजल का भी शतक, महाराष्ट्र में 100 के पार पहुंचे डीजल के दाम

0

पेट्रेल के बाद अब डीजल ने भी शतक लगा दिया है। महाराष्ट्र में डीजल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच गई है। लोकल फ्यूल पंप एसोसिएशन के एक पदाधिकारी ने कहा कि मंगलवार को महाराष्ट्र के परभणी में डीजल की कीमत 100 रुपये को पार पहुंच गई। 

परभणी में डीजल में डीजल 100.70 रुपये प्रति लीटर पर बिका, जबकि पेट्रोल 118.07 रुपये पर बिक रहा था। उन्होंने कहा कि डीजल और पेट्रोल की कीमतों में क्रमश: 70 पैसे और 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।

परभणी में क्यों महंगा बिक रहा डीजल? 

परभणी पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल भेड़सुरकर ने पीटीआई-भाषा को बताया, “परभणी में ईंधन की कीमत अधिक है क्योंकि इसे मनमाड डिपो से यहां लाया जाता है, जो कि 340 किलोमीटर से अधिक दूर है। हमने औरंगाबाद में एक डिपो स्थापित करने की मांग की है, जिससे ईंधन की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी।” उन्होंने कहा कि अगर ईंधन को जीएसटी के तहत लाया जाता है तो लोगों को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी।  

दिल्ली में पेट्रोल का ‘शतक’

मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गये हैं। ज्यादातर राज्यों की राजधानी में भी पेट्रोल ‘शतक’ के आंकड़ें को पार कर चुका है। इससे पहले, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम सात जुलाई, 2021 को 100 रुपये लीटर को पार कर गया था और एक समय 110.04 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। तब चार नवंबर को नरेंद्र मोदी सरकार ने वाहन ईंधन पर उत्पाद शुल्क में कटौती की थी। 

पेट्रोल तथा डीजल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। तब से सातवीं बार कीमतें बढ़ायी गयी हैं। इस वृद्धि के बाद मुंबई में पेट्रोल का दाम 115.04 रुपये लीटर जबकि चेन्नई में यह 105.94 रुपये तथा कोलकाता में 109.68 रुपये लीटर पहुंच गया

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech