अखिलेश यादव ने समझाया ‘महंगाई का गणित’, कहा- 275 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा पेट्रोल

0

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगला चुनाव आने तक प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 275 रुपये हो जाएगी। साथ ही उन्होंने इस आंकड़े को लेकर पूरा गणित भी समझाया है। खास बात है शनिवार को बीते 12 दिनों में 10वीं बार ईंधन की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘जनता कह रही है कि 80 पैसे प्रतिदिन या लगभग 24 रु. महीने के हिसाब से पेट्रोल के दाम यूँ ही बढ़ते रहे तो अगले जो चुनाव नवंबर-दिसंबर में होंगे, इस बीच 7 महीने में दाम लगभग 175 रु. बढ़ जाएंगे मतलब आज के 100 रु लीटर से बढ़कर पेट्रोल 275 रु. लीटर हो जाएगा। ये है भाजपाई महंगाई का गणित!’ शनिवार को डीजल की कीमत भी 100 रुपये के आंकड़े को पार कर गई है।

सरकार का क्या कहना है?

सरकार लगातार कह रही है कि कीमतों में बढ़त के तार यूक्रेन युद्ध से जुड़े हुए हैं। रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष को करीब 5 हफ्ते हो गए हैं। इधर, विपक्ष का कहना है कि सरकार ईंधन की कीमतें बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश, मणिपुर, उत्तराखंड, गोवा औऱ पंजाब में विधानसभा चुनाव पूरे होने का इंतजार कर रही थी। भाजपा ने चार राज्यों में सरकार बनाने में सफलता हासिल की। जबकि, आम आदमी पार्टी ने पंजाब में सत्ता हासिल की।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech