केविन पीटरसन और रवि शास्त्री ने बताया क्यों विराट कोहली को लेना चाहिए क्रिकेट से ब्रेक

0

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर अपनी बात कही है। पीटरसन को लगता है कि विराट फॉर्म में वापसी जरूर करेंगे और यह सिर्फ समय की बात है। इसके साथ ही उन्होंने माना कि विराट को क्रिकेट से कम से कम छह महीने का ब्रेक लेना चाहिए और तरोताजा होकर मैदान पर लौटना चाहिए। पीटरसन के अलावा टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भी ऐसा कहा है।

रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘विराट कोहली को ब्रेक की जरूरत है क्योंकि उनमें अभी छह-साल का क्रिकेट बचा है और आप क्रिकेट में इस तरह के खिलाड़ी को खोना नहीं चाहते हैं। वह इकलौते ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं, दुनिया में एक-दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इस दौर से गुजर रहे हैं।’ इस पर पीटरसन ने कहा, ‘100 फीसदी रवि शास्त्री सही कह रहे हैं। इस खिलाड़ी को काफी चीजों से डील करना पड़ा है, शादी से लेकर बच्चे तक, उनकी निजी जिंदगी पर मीडिया की टिप्पणी, वह इस समय सबसे बड़े स्टार हैं।’

पीटरसन ने आगे कहा, ‘विराट कोहली को छह महीने के लिए ब्रेक लेना चाहिए। सोशल मीडिया को बंद करना चाहिए और फिर से तरोताजा होकर मैदान पर लौटना चाहिए। जब फिर से स्टेडियम भरेंगे, आप उनको टीम में आने वाले 12, 24 या 36 महीने के लिए टीम में बने रहने की गारंटी दीजिए।’ विराट लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मैच में वह गोल्डन डक का शिकार हुए।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech