मनी लॉन्ड्रिंग: नवाब मलिक के खिलाफ ED ने फाइल की 5000 पन्नों की चार्जशीट

0

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नवाब मलिक के खिलाफ विशेष पीएमएलए अदालत में करीब 5000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल किया है। नवाब मलिक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता है और महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार में मंत्री भी हैं। गिरफ्तारी के बाद भी उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है।

कोर्ट में चार्जशीट ले जाने की तस्वीर भी सामने आई है। पुलिस के जवान एक बड़े से बक्से में चार्जशीट ले जाते हुए नजर आए हैं। नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत विशेष पीएमएलए अदालत ने 18 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। हालांकि, कोर्ट ने उन्हें घर का खाना और दवाइयों के लिए इजाजत दे दी है।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के सहायकों से कथित तौर पर जुड़े एक संपत्ति सौदे को लेकर धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत इस साल 23 फरवरी को मलिक को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद मलिक ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर करते हुए दावा किया था कि ईडी की ओर से उनकी गिरफ्तारी और इसके बाद हिरासत में भेजना गैरकानूनी है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech