महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 144 नए मामले, दो मरीजों की मौत

0

महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 144 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,76,841 हो गई, जबकि दो और रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,47,834 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दोनों ही रोगियों की मौत पुणे शहर में हुई।

अधिकारी के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 95 रोगी ठीक हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 77,28,091 हो गई है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 916 हो गई है।

अधिकारी ने कहा कि राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 98.11 प्रतिशत जबकि संक्रमण की दर 9.84 प्रतिशत है। राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 73 नये मामले सामने आए। इसके बाद पुणे में 15 जबकि धुले में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नये मामले दर्ज किए गए।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech