IPL 2022: क्या CSK के लिए बंद हो गए प्लेऑफ के दरवाजे? समझें पूरा समीकरण

0

IPL 2022 CSK vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस इस सीजन में लगातार आठ मैच गंवाने के बाद प्लेऑफ की दौड़ से आधिकारिक तौर से बाहर हो गई है, वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को सोमवार को छठी हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस ने पांच तो सीएसके ने कुल चार आईपीएल खिताब अपने नाम किए हैं, लेकिन इस सीजन में इन दोनों टीमों ने ही काफी निराश किया है। चलिए समझते हैं पूरा समीकरण कि कैसे अभी भी सीएसके प्लेऑफ में जगह बना सकता है।

सीएसके ने कुल आठ मैच खेले हैं और इसमें से दो मैच जीते हैं, इस तरह से टीम के खाते में अभी कुल चार प्वॉइंट्स हैं, वहीं नेट रनरेट -0.538 है। सीएसके को अभी कुल छह मैच और खेलने हैं। अगर सीएसके अपने बचे हुए छह मैच जीत जाता है, तो टीम के खाते में 16 प्वॉइंट्स हो जाएंगे। सीएसके को बचे हुए मैच जीतने तो होंगे ही, साथ ही नेट रनरेट पर भी नजर बनाए रखनी होगी। 

16 प्वॉइंट्स प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई करने के लिए काफी हो सकते हैं। ऐसे में बचे हुए मैचों में अगर सीएसके सभी मैच जीतता है और नेट रनरेट भी बेहतर कर लेता है, तो ऐसे में उसके प्लेऑफ में पहुंचने के मौके बन सकते हैं, हालांकि इन सबके साथ सीएसके को बाकी टीमों के रिजल्ट्स पर भी नजर बनाए रखनी होगी। सीएसके डिफेंडिंग चैंपियन है, लेकिन इस सीजन में अपने रंग में नजर नहीं आई है। इस सीजन में धोनी की जगह रविंद्र जडेजा टीम की कमान संभाल रहे हैं।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech