तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) कई सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा है। शो में एकदम सीधी-सिंपल कॉमेडी की जाती है और लोग इसे पूरे परिवार के साथ बैठकर देखते हैं। सालों से न सिर्फ ये शो मशहूर है बल्कि इसका हर किरदार भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है। शो के फनी सीन्स हो या इमोशनल फैन्स उन्हें देखकर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। ऐसे में कई बार सोशल मीडिया पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ट्रेंड होने लगता है। लेकिन हाल ही में TMKOC तब चर्चा में आ गया, जब शो के मेकर्स से बड़ी गलती हो गई। इस चूक को दर्शकों ने पकड़ भी लिया।
क्या हुई शो के मेकर्स से गलती
सोमवार यानी 25 अप्रैल को प्रसारित एपिसोड में दिखाया गया कि पूरी गोकुलधाम सोसायटी क्लब हाउस में बैठी हुई है और इस दौरान पुराने जमाने के गानों को बजाया गया। इसमें सबसे आखिर में दिवंगत गायिका लता मंगेशकर के गाने ‘ऐ मेरे वतन के लोगो’ को भी बजाया गया। सभी गानों के बजने के बाद उस पर चर्चा भी हुई। इस गाने को लेकर भिड़े ने बताया कि ये गाना साल 1965 में रिलीज हुआ था और इस गाने को सुनकर तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की आंखों में भी आंसू आ गए थे। दरअसल, ये गाना 26 जनवरी 1963 में रिलीज हुआ था। एपिसोड में साल गलत बता दिया गया
दर्शकों ने मेकर्स की ये गलती झट से पकड़ ली और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। जैसे ही शो के मेकर्स को अपनी गलती का एहसास हुआ, उन्होंने तुरंत माफीनामा जारी कर दिया। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स ने ऑफिशियल पेज से स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा- ‘आज के एपिसोड में हमने गाने ऐ मेरे वतन के लोगो की रिलीज डेट 1965 बता दी थी। ये गाना 26 जनवरी, 1963 में रिलीज हुआ था। आगे से ऐसी गलती न हो हम इसका खास ध्यान रखेंगे। हम अपने सभी दर्शकों और शुभचिंतकों से माफी मांगते हैं। असित मोदी और टीम।’
फैन्स ने किया सपोर्ट
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स का माफीनामा देखकर सोशल मीडिया पर कई फैन्स उनके सपोर्ट में उतर आए। एक यूजर ने लिखा- कोई बात नहीं सर, छोटी-छोटी गलती चलती है सर। हम अब भी आपसे प्यार करते हैं। तो वहीं दूसरे ने लिखा- ये सच्चा प्यार है। मेकर्स को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने तुरंत माफी मांगी। आपकी टीम को सैल्यूट है। तो वहीं एक फैन ने लिखा- गलतियां तो सबसे होती है, कोई बात नहीं।