दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का जिस तरह से कैच लपका, उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। कुलदीप यादव की गेंद पर पंत ने विकेट के पीछे जबर्दस्त लो कैच लपका और खुद इसको अपना इस सीजन का बेस्ट कैच भी बताया। दिल्ली कैपिटल्स में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेल चुके पंत ने विकेट के पीछे गजब की फुर्ती दिखाई।
13 ओवर में केकेआर का स्कोर 83 रन पर चार विकेट था। क्रीज पर श्रेयस अय्यर और नीतीश राणा थे। अय्यर 42 और नीतीश उस समय 21 रन बनाकर खेल रहे थे। 14वां ओवर फेंकने कुलदीप यादव आए और पहली ही गेंद पर अय्यर को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
कुलदीप यादव की गुगली को अय्यर समझ नहीं पाए, अय्यर इस गेंद पर कट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर पंत के पास पहुंची, पंत ने जबर्दस्त तरीके से लो कैच लपका। कुलदीप ने इस कैच को लेकर मैच के बाद कहा था कि वह खुद इसको लेकर श्योर नहीं थे, लेकिन पंत ने जब विश्वास दिखाया, तो उन्हें भरोसा हो गया था कि अय्यर आउट हो गए हैं।