लियाम लिविंगस्टोन ने लगाया IPL 2022 का सबसे लंबा छक्का; स्टेडियम के बाहर पहुंची गेंद, 117 मीटर का छक्का देख शमी रह गए हैरान

0

लियाम लिविंगस्टोन ने मंगलवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल 2022 का सबसे लंबा छक्का जड़ दिया है। लियाम लिविंगस्टोन ने मैच के 16वें ओवर में मोहम्मद शमी को टारगेट किया और इसमें लगातार गेंदों पर तीन छक्के लगाए। इस ओवर की पहली गेंद को उन्होंने स्टेडियम के बाहर भी भेज दिया, जोकि जारी सीजन का सबसे लंबा छक्का भी बन गया है। साई सुदर्शन की 50 गेंद में नाबाद 65 रन की पारी के बाद भी गुजरात की टीम आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी। पंजाब ने 16 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली।  

लियाम लिविंगस्टोन ने इसके बाद 10 गेंद में नाबाद 30 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाने के साथ नेट रन रेट में भी सुधार करने में मदद की। इस जीत के बाद पंजाब की टीम 10 मैचों में पांच जीत के साथ तालिका में पांचवें पर पहुंच गयी। गुजरात की यह 10 मैचों में दूसरी हार है और टीम अब भी शीर्ष पर है। 

16वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन ने स्टेडियम के बाहर 117 मीटर का छक्का लगाया। इस शॉट को देखकर कमेंटेटर, प्रशंसक और खिलाड़ी हैरान रह गए। गेंदबाज मोहम्मद शमी भी लियाम के इस शॉट को देखकर चौक गए। जारी सीजन में ये तीसरा मौका है, जब लिविंगस्टोन ने 100 मीटर से ज्यादा लंबा छक्का लगाया है। मुंबई इंडियंस के देवाल्ड ब्रेविस 112 मीटर के छक्के के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। 

लिविंगस्टोन ने मैच के बाद कहा, ”मुझे एक समय नहीं लगा कि मैं बल्लेबाजी करने जा रहा था, बाहर जाकर और कुछ शॉट खेलकर अच्छा लगा। मुझे लगा कि शिखर ने शुरू में खूबसूरती से खेला, और भानु ने उस साझेदारी में साथ दिया। यह हमारे लिए एक बड़ी जीत थी और हमें इसकी जरूरत थी, हमने पिछले कुछ मैचों में कुछ खराब क्रिकेट खेली है और इसे पलटना अच्छा है।”

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech