Tansa City One

शिवसेना के हिन्दुत्व का स्कूल ओरिजनल…’ लाउस्पीकर विवाद पर राउत बोले- यह एक दिन की नौटंकी थी

0

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर चल रहे तनाव के बीच, शिवेसना नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कि राज्य में कही भी अवैध लाउडस्पीकर नहीं लगे हैं। इसके साथ-साथ में राउत ने मनसी प्रमुख राज ठाकरे को लेकर कहा कि वो इस मुद्दे पर एक नौटंकी (नाटक) बना रहे हैं। मनसे प्रनुख राज ठाकरे ने बुधवार को एक वीडियो शेयर किया जिसमें शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे को लाउडस्पीकर के खिलाफ बोलते हुए सुना जा सकता है।

संजय राउत ने कहा ‘महाराष्ट्र में कोई अवैध लाउडस्पीकर नहीं है। राज्य में पूरी तरह से शांति है… यह एक दिन की नौटंकी थी।’ बाल ठाकरे के जिस वीडियो को राज ठाकरे ने शेयर किया है उसमें शिवसेना के संस्थापक को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि शिवसेना तक तक चैन से नहीं बैठेगी, जब तक कि वह राज्य में सत्ता में आने पर लोगों को सड़कों पर नमाज अदा करने से रोकने में सफल नहीं हो जाती है।

‘बाला साहेब ठाकरे और बीजेपी के बीच संबंधों को पूरा देश जानता है’

इस बीच, राउत ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद अमर शंकर साबले की हालिया टिप्पणी पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कांग्रेस की गोद में बैठे हैं और बाल ठाकरे का अपमान कर रहे हैं। राउत ने कहा बाल ठाकरे हमारे लिए पूजनीय है, कल आज और भविष्य में भी रहेंगे। बाला साहेब ठाकरे और बीजेपी के बीच संबंधों को पूरा देश जानता है। इसलिए हमें इस बारे में बताने के लिए किसी स्पष्टीकरण की आवश्यकता नहीं है। 

क्या कहा था साबले ने?

अमर शंकर साबले ने कहा था कि उद्धव ठाकरे कांग्रेस की गोद में बैठे हैं और बालासाहेब का अपमान कर रहे हैं। बीजेपी को हिन्दुत्व सिखाने की कोशिश मत करो। हिंदू धर्म हमारे जीवन का तरीका है, यह हमारा राजनीतिक विष्य नहीं है। इसका जवाब देते हुए राउत ने एएनआई को बताया, ‘बाल ठाकरे और वीर सावरकर ही हैं जिन्होंने देश को हिंदुत्व सिखाया है। शिवसेना के स्कूल का हिन्दुत्व ओरिजनल है।

मुंबई में कई स्थानों पर सुरक्षा कड़ी

राज ठाकरे की ओर से मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर बंद कराने का आह्वान किए जाने के बाद मुंबई में कई स्थानों पर सुरक्षा कड़ी की गई है। शिवाजी पार्क क्षेत्र में ठाकरे के आवास ‘शिवतीर्थ’ के बाहर भी पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है और यातायात बाधित ना हो, इसलिए सड़क पर बैरिकेडिंग लगाए गए हैं

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech