नेटफ्लिक्स पर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने बनाया रिकॉर्ड, आलिया भट्ट ने जाहिर की खुशी

0

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) ने पहले जहां बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया तो वहीं अब फिल्म ओटीटी पर भी धमाल मचा रही है। फिल्म हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और उसके बाद से ही एक बार फिर आलिया को खूब वाहवही मिल रही है। फिल्म देश ही नहीं बल्कि विदेशी दर्शकों को भी पसंद आ रही है। संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी, ओटीटी प्रीमियर के एक हफ्ते के अंदर ही नेटफ्लिक्स पर ग्लोबली नंबर वन नॉन इंग्लिश फिल्म बन गई है। 

ओटीटी पर बनाया रिकॉर्ड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को अभी तक नेटफ्लिक्स पर 13.81 मिलियन घंटे देखा जा चुका है और 25 देशों में टॉप 10 फिल्म बनी हुई है,जिस में कनाडा, यूनाइटिड किंग्डम, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूएई शामिल हैं। ओटीटी पर फिल्म के सक्सेस की खुशी आलिया और उनकी मां सोनी राजदान ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए जाहिर की। फिल्म में आलिया ने दमदार गंगूबाई का किरदार निभाया है।

गंगूबाई काठियावाड़ी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बता दें कि आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी, 25 फरवरी को रिलीज हुई थी। इस फिल्म कों दर्शकों ने ढेर सारा प्यार दिया था। फिल्म में आलिया ने अपनी दमदार एक्टिंग से सबकी वाहवाही लूटी और अच्छा कलेक्शन भी किया। बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 10.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था,जबकि फिल्म का कुल कलेक्शन 129.10 करोड़ रुपये है। फिल्म में आलिया के अलावा अजय देवगन, शांतनु माहेश्वरी, विजय राज और अजय देवगन प्रमुख किरदारों में नजर आए।

हुसैन की किताब पर आधारित फिल्म

फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ पर आधारित है, जो 2011 में छपी थी। गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट और अजय देवगन के अलावा विजय राज, सीमा पहवा और शांतनु माहेश्वरी भी अहम किरदारों में हैं। याद दिला दें कि गंगूबाई के परिवारवालों ने फिल्म को लेकर नाराजगी जाहिर की थी और अब इस पर कोर्ट की ओर रुख किया है। उनके वकील का कहना है कि ट्रेलर देख परिवार हैरान है। एक ऐसी महिला जिसने समाज के लिए इतना काम किया उसे सेक्स वर्कर की तरह दिखाया गया है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech