बनाना चाहता है, लेकिन इस दिन अगर आप अपनी मां के लिए कोई वीडियो बनाना चाहते हैं या फिर उनके लिए कोई सरप्राइज प्लान कर रहे हैं तो बिना कुछ बेहद खूबसूरत बॉलीवुड गानों के आपका ये सरप्राइज अधूरा ही रहेगा। तो चलिए जानते हैं उन कुछ हिंदी गानों के बारे में जिन्हें आप मदर्स डे से जुड़ी अपनी तैयारियों और सेलिब्रेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
तू कितनी अच्छी है…
शुरुआत करते हैं फिल्म ‘राजा और रंक’ के गाने ‘तू कितनी अच्छी है’ से, ये गाना पुराना जरूर है लेकिन कहते हैं ना कि ‘ओल्ड इज गोल्ड’। टीवी शोज हों या फिर पार्टी सेलिब्रेशन्स, जब भी बात मां से जुड़ी किसी खास पेशकश की आती है तो आज भी ये गाना बहुत ज्यादा पॉपुलर है।
मां
फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का गाना ‘मां’ हर बार हमें भावुक कर जाता है। फिल्म का ये गाना रियलिटी शोज और धारावाहिकों में खूब इस्तेमाल किया गया है। कुछ पुरानी तस्वीरों के साथ अपनी मां के लिए एक वीडियो बनाना और बैकग्राउंड में ये गाना प्ले करना एक अच्छा आइडिया हो सकता है।
कोख के रथ में वो…
फिल्म KGF 1 का गाना ‘कोख के रख में’ पिछले कुछ सालों में रिलीज हुए सबसे भावुक गानों में शुमार है। इस गाने में इमोशन्स तो हैं ही साथ ही इसका वीडियो में काफी भावुक कर देने वाला है। गाने का लिरिक्स इतने जोरदार हैं कि इसे अब तक ना जाने कितनी बार प्ले किया जा चुका है।
लुका छुपी
फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का गाना ‘लुका छुपी’ मदर्स डे के कुछ सबसे खूबसूरत तोहफों में शुमार है। ए आर रहमान का संगीत और लता मंगेशकर की आवाज से सजा ये गाना आज भी करोड़ों लोगों की प्ले लिस्ट में शुमार है। ये गाना हमेशा ही सुनने वालों की आंखें नम कर जाता है।
तेरी उंगली पकड़ कर चला
फिल्म ‘लाडला’ का ये गाना मदर्स डे के लिए बेस्ट हो सकता है। फिल्म तो मां और बेटे के खूबसूरत रिश्ते को दिखाने वाली थी ही लेकिन उसका ये गाना आज भी लोगों का फेवरेट है। तो मदर्स डे के मौके पर आप इस गाने के साथ अपने दिन की बेहतरीन शुरुआत भी कर सकते हैं।