Tansa City One

उद्धव ठाकरे को पिता के कारण मिली सत्ता’ नवनीत राणा बोलीं- फडणवीस से सीखें शासन करना

0

अमरावती सांसद नवनीत राणा की महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ नाराजगी जारी है। अब उन्होंने राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ ठाकरे की तुलना की है। साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्ट के नेता से सरकार चलाने की सीख लेने की सलाह दी है। राणा रविवार को ही अस्पताल से छुट्टी मिली है। हाल ही में उन्हें मुंबई की विशेष अदालत ने जमानत दे दी थी।

इंडिया टुडे के अनुसार, सोमवार को राणा ने कहा, ‘उद्धव ठाकरे को अपने पिता (बाल ठाकरे) के कारण सत्ता मिली है। उन्होंने शासन करना देवेंद्र फडणवीस से सीखना चाहिए।’ उन्होंने कहा था कि वह जेल में हुए गलत व्यवहार के मुद्दे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के सामने उठाएंगी।

उन्होंने कहा, ‘मैं आज दिल्ली जाऊंगी। लॉक अप से लेकर जेल तक मेरे साथ क्या हुआ, कैसे उन्होंने मेरी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को अनदेखा किया… मैं सभी जानकारियां साझा करूंगी कि कैसे मैं महाराष्ट्र में जेल जाने वाली पहली महिला प्रतिनिधि बनी। मैं और मेरे पति के साथ जो भी हुआ वह अन्याय था।’ राणा ने यह भई कहा कि शिवसेना प्रमुख को दूसरों को उपदेश नहीं देना चाहिए, जब उन्होंने खुद सत्ता के लिए भाजपा की ‘पीठ में छुरा घोंपा’ था।

रविवार को अस्पताल से छुट्टी होने के बाद भी उन्होंने ठाकरे को चुनाव की चुनौती दी थी। उन्होंने कहा था कि आने वाले निकाय चुनाव में शिवसेना को सबक मिलेगा। मुंबई पुलिस ने राणा दंपति को 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। दोनों नेताओं ने सीएम के निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया था।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech