महेश बाबू (Mahesh Babu) की फिल्म सरकारु वारी पाटा (Sarkaru Vaari Paata) ने अब तक अच्छी खासी कमाई कर ली है। संडे को फिल्म के कलेक्शन में ग्रोथ देखी गई। महेश बाबू बॉलीवुड पर दिए अपने बयान को लेकर बीते दिनों से सुर्खियों में हैं। उनकी लेटेस्ट फिल्म के कलेक्शन पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। सरकारु वारी पाटा 12 मई को रिलीज हुई थी। इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कोविड की वजह से यह फिल्म पहले कई बार पोस्टपोन हो चुकी है। फिल्म में महेश बाबू के साथ कीर्ति सुरेश हैं।
संडे को दिखी बढ़त
महेश बाबू की फिल्म सरकारु वारी पाटा के कलेक्शन में संडे को बढ़त देखी गई। ट्रेड ऐनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के ट्वीट के मुताबिक, सुपरस्टार महेश बाबू के लिए संडे सुपर स्ट्रॉन्ग रहा। 15 मई को उन्होंने ट्वीट किया था कि तीसरे दिन 20 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन हुआ था। टोटल 131.55 करोड़ की कमाई हुई थी। फिल्म का आज चौथा दिन है। बताया जा रहा है कि कमाई 150 करोड़ तक पहुंचने वाली है।
मूवी का बजट 60 करोड़ रुपये है। फिल्म में महेश बाबू ने महेश का रोल निभाया है। उनके पेरेटंस् 15,000 का लोन न चुका पाने के कारण बचपन में ही आत्महत्या कर लेते हैं। कई साल बाद महेश बाबू यूएस में एक लोन एजेंसी खोलते हैं। अगर कर्जदार वक्त पर पैसा नहीं चुका पाते तो वह बवाल मचाते हैं। कीर्ति सुरेश फिल्म में कलावती के रोल में हैं। वह महेश बाबू को ठग लेती हैं। जब उनसे लोन चुकाने को कहा जाता है तो वह अपने करप्ट बिजनसमैन पिता का रौब दिखाती हैं। महेश पैसा वापस लेने भारत आते हैं। फिल्म लोन के इऱ्द-गिर्द घूमती है। फिल्म ऐक्शन-कॉमेडी है